Moody's Report: रेटिंग एजेंसी मूडीज की नई ग्लोबल मैक्रो आउटलुक रिपोर्ट 2026-27 के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बावजूद भारत 2027 तक जी20 देशों में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट बताती है कि भारत की GDP विकास दर अगले तीन वर्षों में लगभग 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश, घरेलू मांग और निर्यात विविधता के चलते संभव होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कई निर्यातक अमेरिकी बाजार में 50 प्रतिशत तक के टैरिफ का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपने निर्यात को सफलतापूर्वक अन्य देशों की ओर मोड़ लिया है। इसका परिणाम यह रहा कि सितंबर में कुल निर्यात में 6.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई। हालांकि, अमेरिका को होने वाले निर्यात में 11.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।
मूडीज ने कहा कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीतियों ने भारत की अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान की है। अक्टूबर में रेपो दर को यथावत रखने का निर्णय इस बात का संकेत है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति के घटते स्तर और मजबूत ग्रोथ को देखते हुए सतर्क लेकिन सहायक रुख अपनाए हुए है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय पूंजी प्रवाह में मजबूती बाहरी झटकों को कम करने और तरलता बनाए रखने में अहम साबित हुई है।
रिपोर्ट बताती है कि घरेलू मांग भारत की विकास गति का मुख्य इंजन बनी हुई है, लेकिन निजी क्षेत्र अभी भी बड़े पैमाने पर निवेश के लिए पूरी तरह आत्मविश्वास नहीं दिखा पा रहा है। निवेशक भावना में सुधार के बावजूद कमर्शियल निवेश में तेजी लाने की आवश्यकता बनी हुई है।
मूडीज का अनुमान है कि 2026-27 में वैश्विक विकास दर 2.5–2.6 प्रतिशत के बीच रहेगी। एडवांस अर्थव्यवस्थाएं लगभग 1.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ेंगी। उभरती अर्थव्यवस्थाएं करीब 4 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर सकती हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में एआई तकनीक से जुड़े निवेश और मध्यम उपभोक्ता खर्च के कारण धीमी लेकिन स्थिर वृद्धि जारी रहने की संभावना है। वहीं, चीन की ग्रोथ रेट 2025 के 5 प्रतिशत से घटकर 2027 में 4.2 प्रतिशत तक आने का अनुमान है।
अन्य प्रमुख खबरें
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा
सोने-चांदी की कीमतों में आई तूफानी तेजी, प्लैटिनम के भी बढ़े भाव
Ratan Tata Birth Anniversary: उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा की 88वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
Silver Rate Today: 7,600 रुपये महंगी हुई चांदी... सोना भी हुआ बेकाबू, जानें अपने शहर के ताजा भाव
गुजरातः आई-हब से युवा स्टार्टअप्स को लगे पंख, इंटरप्रेन्योरशिप का बना मजबूत केद्र
क्रिसमस की छुट्टी के बाद सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार सुस्त
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी, बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में जोरदार तेजी की उम्मीद
फेड की ब्याज दर कटौती की आहट और वैश्विक तनाव से चमका सोना-चांदी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर कीमतें
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, पीएसई और मेटल शेयरों में दिखी मजबूती
पैन को आधार से 31 दिसंबर से पहले जोड़े, नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव से सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी, सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी
एमएसएमई ग्रोथ के असली हीरो बने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकः पीयूष गोयल
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतः आरबीआई गवर्नर
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, आईटी और रियल्टी सेक्टर में बड़ी गिरावट