Moody's Report: रेटिंग एजेंसी मूडीज की नई ग्लोबल मैक्रो आउटलुक रिपोर्ट 2026-27 के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बावजूद भारत 2027 तक जी20 देशों में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट बताती है कि भारत की GDP विकास दर अगले तीन वर्षों में लगभग 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश, घरेलू मांग और निर्यात विविधता के चलते संभव होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कई निर्यातक अमेरिकी बाजार में 50 प्रतिशत तक के टैरिफ का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपने निर्यात को सफलतापूर्वक अन्य देशों की ओर मोड़ लिया है। इसका परिणाम यह रहा कि सितंबर में कुल निर्यात में 6.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई। हालांकि, अमेरिका को होने वाले निर्यात में 11.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।
मूडीज ने कहा कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीतियों ने भारत की अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान की है। अक्टूबर में रेपो दर को यथावत रखने का निर्णय इस बात का संकेत है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति के घटते स्तर और मजबूत ग्रोथ को देखते हुए सतर्क लेकिन सहायक रुख अपनाए हुए है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय पूंजी प्रवाह में मजबूती बाहरी झटकों को कम करने और तरलता बनाए रखने में अहम साबित हुई है।
रिपोर्ट बताती है कि घरेलू मांग भारत की विकास गति का मुख्य इंजन बनी हुई है, लेकिन निजी क्षेत्र अभी भी बड़े पैमाने पर निवेश के लिए पूरी तरह आत्मविश्वास नहीं दिखा पा रहा है। निवेशक भावना में सुधार के बावजूद कमर्शियल निवेश में तेजी लाने की आवश्यकता बनी हुई है।
मूडीज का अनुमान है कि 2026-27 में वैश्विक विकास दर 2.5–2.6 प्रतिशत के बीच रहेगी। एडवांस अर्थव्यवस्थाएं लगभग 1.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ेंगी। उभरती अर्थव्यवस्थाएं करीब 4 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर सकती हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में एआई तकनीक से जुड़े निवेश और मध्यम उपभोक्ता खर्च के कारण धीमी लेकिन स्थिर वृद्धि जारी रहने की संभावना है। वहीं, चीन की ग्रोथ रेट 2025 के 5 प्रतिशत से घटकर 2027 में 4.2 प्रतिशत तक आने का अनुमान है।
अन्य प्रमुख खबरें
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सपाट कारोबार के साथ शेयर बाजार का अंत
रिसर्च को 'लग्जरी' नहीं, राष्ट्रीय जरूरत के रूप में देखेंः नारायण मूर्ति
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी
हल्की गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल शेयरों में जोरदार तेजी
Stock Market: बिहार Exit Poll में NDA की 'प्रचंड जीत' से शेयर बाजार हुआ गुलजार
यूबीएस रिपोर्टः 2026 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट बन जाएगा भारत
भारत पर लगाए गए आयात शुल्कों में जल्द होगी कटौती: ट्रंप
इक्विटी और डेट फंड्स में जोरदार निवेश, एयूएम में 5.63 प्रतिशत की वृद्धि
मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, मेटल और फार्मा सेक्टर ने दिखाई मजबूती
सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सोने और चांदी में उछाल, कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ीं
अक्टूबर में खुले 30 लाख से ज्यादा डीमैट खाते, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी से 10 महीने का बना रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक खबर, आरबीआई ने 35 टन सोना बेचने की खबरों को बताया फर्जी
सस्ते में सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, कीमतों में आई गिरावट