वैश्विक तनाव और डॉलर की कमजोरी का असर, सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास

खबर सार :-
वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और फेड की दर कटौती की उम्मीदों ने सोने और चांदी को नई रिकॉर्ड ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। हालांकि ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली से हल्की गिरावट संभव है, लेकिन मौजूदा हालात में कीमती धातुओं की चमक बनी रहने की संभावना जताई जा रही है।

वैश्विक तनाव और डॉलर की कमजोरी का असर, सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास
खबर विस्तार : -

MCX Gold Price today: वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया। सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से निवेशकों का रुझान तेजी से कीमती धातुओं की ओर शिफ्ट हुआ, जिसका सीधा असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में देखने को मिला।

दिन के शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत 2.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई, जो अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। हालांकि, रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफावसूली के कारण कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई, लेकिन बाजार का रुझान अब भी मजबूत बना हुआ है।

चांदी ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड

सोने के साथ-साथ चांदी ने भी जबरदस्त छलांग लगाई। चांदी की कीमतें पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3,59,800 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इंडस्ट्रियल डिमांड और सुरक्षित निवेश की दोहरी मांग ने चांदी की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। एमसीएक्स पर आज सुबह करीब 10:47 बजे तक फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 1.45 प्रतिशत या 2,270 रुपये की तेजी के साथ 1,58,307 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 4.84 प्रतिशत यानी 16,197 रुपये की मजबूती के साथ 3,50,896 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी रिकॉर्ड तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना और चांदी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिका में अप्रैल डिलीवरी वाला सोना करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,113.70 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान डॉलर इंडेक्स में 0.1 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई, जिससे विदेशी निवेशकों के लिए सोना और अधिक आकर्षक बन गया। कॉमेक्स पर चांदी ने 99 डॉलर का अहम स्तर पार कर लिया और नए रिकॉर्ड बनाती रही। केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, नरम मौद्रिक नीतियों की उम्मीद और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने कीमती धातुओं को मजबूत सपोर्ट दिया है।

अमेरिकी राजनीति और टैरिफ ने बढ़ाई चिंता

दुनिया भर में बढ़ते तनाव की एक बड़ी वजह अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद होने की आशंका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नए टैरिफ की धमकियां हैं। ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की कारों, लकड़ी और दवाइयों के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है। साथ ही कनाडा को चेतावनी दी गई है कि यदि वह चीन के साथ किसी समझौते पर आगे बढ़ता है, तो उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है। इन बयानों ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और डर का माहौल बना दिया है।

फेड बैठक पर टिकी निवेशकों की नजर

इस सप्ताह अमेरिका में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिवसीय बैठक होने वाली है। बाजार को उम्मीद है कि फिलहाल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन साल के अंत तक कम से कम दो बार दरों में कटौती की संभावना बनी हुई है। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटी विशेषज्ञ राहुल कलंत्री के अनुसार, राजनीतिक दबाव और नरम मौद्रिक नीति की चर्चाओं ने सोना और चांदी में निवेश को और बढ़ावा दिया है।

तकनीकी स्तर और आगे का अनुमान

विशेषज्ञों के मुताबिक सोने को 1,57,050 से 1,55,310 रुपये के दायरे में मजबूत सपोर्ट मिल सकता है, जबकि ऊपर की ओर 1,59,850 और 1,62,950 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस है। चांदी के लिए 3,38,810 और 3,22,170 रुपये सपोर्ट लेवल माने जा रहे हैं, जबकि 3,55,810 और 3,62,470 रुपये रेजिस्टेंस हो सकते हैं। कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि आने वाले सत्रों में सोना 1,65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,65,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

अन्य प्रमुख खबरें