नई दिल्लीः वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर एक अहम अनुमान पेश किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगले तीन वर्षों में सालाना औसतन 6.8 प्रतिशत की दर से जीडीपी वृद्धि दर्ज करेगा। यह भारत की मजबूत आर्थिक बुनियादी संरचना, स्थिर नीतियों और राजकोषीय अनुशासन का प्रमाण है।
एसएंडपी ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत विश्व की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2025 के लिए भारत की रियल जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना है, जो वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच एक मजबूत संकेत है।
एसएंडपी ने भारत सरकार के राजकोषीय दृष्टिकोण की सराहना की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को प्राथमिकता दी है, जिससे विकास की गति को बल मिला है। वर्ष 2026 तक केंद्र सरकार का पूंजीगत व्यय बढ़कर 11.2 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच सकता है, जो जीडीपी का लगभग 3.1 प्रतिशत होगा। राज्यों के पूंजी निवेश को जोड़ने पर यह आंकड़ा 5.5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है।
रिपोर्ट में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की भी तारीफ की गई है। बीते तीन वर्षों में वैश्विक ऊर्जा संकट और आपूर्ति श्रृंखला में बाधाओं के बावजूद भारत की उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति दर औसतन 5.5 प्रतिशत रही है। हालिया महीनों में यह दर 2 प्रतिशत से 6 प्रतिशत के भीतर रही है, जो आरबीआई के लक्ष्य के अनुसार है।
एसएंडपी का मानना है कि भारत की तेज आर्थिक वृद्धि से क्रेडिट मेट्रिक्स में सुधार होगा, जिससे देश की वैश्विक आर्थिक साख और मजबूत होगी। रिपोर्ट यह भी दर्शाती है कि कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में सुधार भारत के दीर्घकालिक विकास में रुकावट बनने वाले कारकों को समाप्त करेगा।
एसएंडपी ग्लोबल की यह रिपोर्ट दर्शाती है कि भारत की अर्थव्यवस्था न केवल स्थिर है, बल्कि भविष्य के लिए तैयार भी है। मजबूत नीति, निवेश में वृद्धि और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण जैसे तत्व मिलकर भारत को अगले दशक की आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार