Aircraft Manufacturing MoU: भारत के विमानन और रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब अडाणी समूह और ब्राजील की दिग्गज विमानन कंपनी एम्ब्रेयर ने भारत में क्षेत्रीय विमान विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की। इस रणनीतिक सहयोग की औपचारिक शुरुआत नई दिल्ली में नागर विमानन मंत्रालय में हुई, जहां दोनों कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू की मौजूदगी में अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और एम्ब्रेयर के वरिष्ठ अधिकारियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत भारत में क्षेत्रीय परिवहन विमानों के लिए एक आधुनिक फाइनल असेंबली लाइन (FAL) स्थापित की जाएगी। हालांकि, निवेश की राशि और संयंत्र के सटीक स्थान को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने इस साझेदारी को भारत के क्षेत्रीय परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री के ‘उड़ान’ विजन से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य देश के दूरदराज और छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ना है। यह सहयोग क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी के लिए एंड-टू-एंड स्वदेशी समाधान विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
मंत्री नायडू ने यह भी कहा कि घरेलू कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग और एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल) सेवाओं में साझेदारी से ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती मिलेगी। इससे भारत वैश्विक विमानन सप्लाई चेन में और अधिक मजबूती से जुड़ सकेगा।
नागर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सहयोग केवल विमान असेंबली तक सीमित नहीं है। इसमें उन्नत प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण, स्थानीय कौशल विकास, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण और भारत को क्षेत्रीय विमानों का एक विश्वसनीय वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि अडाणी समूह, जो पहले से ही भारतीय विमानन क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति रखता है, अब विमान विनिर्माण के क्षेत्र में कदम रख रहा है।
अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के निदेशक जीत अडाणी ने कहा कि एम्ब्रेयर के साथ यह सहयोग भारत में एक अत्याधुनिक क्षेत्रीय विमान विनिर्माण संयंत्र की स्थापना की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि संभावित स्थलों की पहचान की जा रही है और आने वाले कुछ महीनों में स्थान को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के अध्यक्ष और सीईओ आशीष राजवंशी ने इस साझेदारी को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि एम्ब्रेयर के ई-जेट विमान 2005 से भारत में परिचालन में हैं और वर्तमान में लगभग 50 विमान भारतीय वायु सेना, सरकारी एजेंसियों और वाणिज्यिक ऑपरेटरों की सेवा में हैं। एम्ब्रेयर 150 सीट तक के वाणिज्यिक विमान बनाती है, जो क्षेत्रीय उड़ानों के लिए आदर्श माने जाते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Bank Strike Today: हमारी मांग जायज...हड़ताल पर बैठे बैंक कर्मचारी कर रहे ये मांग
भारत-ईयू एफटीए: साझा समृद्धि की दिशा में ऐतिहासिक छलांग, 2 अरब लोगों को होगा फायदा
मदर ऑफ ऑल डील्स’ पर मुहर: भारत-ईयू एफटीए से बदलेगा वैश्विक व्यापार का संतुलन
वैश्विक तनाव और डॉलर की कमजोरी का असर, सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास
वैश्विक संकेत कमजोर होने के बावजूद सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल
‘सभी डील्स की जननी’ बनने को तैयार ईयू-भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंटः उर्सुला वॉन डेर लेयेन
भारत-ईयू रिश्तों में ऐतिहासिक छलांग, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से बदलेगा ग्लोबल इकॉनमी का गेम
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, मेटल और आईटी शेयरों में दिखी मजबूती
वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की मजबूत स्थिति, सबसे तेज़ बढ़ ती इकॉनमी बना रहेगा देश: आरबीआई
भारत की ग्रोथ स्टोरी पर बढ़ा भरोसा, 2026-27 में 7–8% विकास दर की उम्मीद: फिक्की प्री-बजट सर्वे
रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना-चांदी, वैश्विक तनाव घटने और डॉलर मजबूत होने से दबाव
एनबीएफसी के लिए खुलेंगे वैश्विक फंडिंग के दरवाजे, एनएसई आईएक्स-एफआईडीसी के बीच अहम समझौता