Teachers' Day 2025: शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। हालांकि दुनिया भर में शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। इसके पीछे का कारण भारत के एक महान व्यक्तित्व से जुड़ा है। दरअसल, इसी दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म हुआ था। वे एक दार्शनिक, विद्वान, शिक्षक और राजनीतिज्ञ थे और शिक्षा के प्रति उनके समर्पित कार्यों ने उनके जन्मदिन को भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन बना दिया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य के शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से गुरुवार को दी गई। परिषद की ओर से बताया गया है कि इस सम्मान समारोह में कुल 128 शिक्षकों का चयन सम्मान समारोह के लिए किया गया है।
शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा चलाए जा रहे 50 घंटे के अनिवार्य एकीकृत-सतत व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (सीसीपीडी) के मॉड्यूल लेखन, मॉड्यूल का डिजिटल प्रारूप, आवासीय एवं गैर-आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले 128 शिक्षकों को सम्मान स्वरूप शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अनुशंसित पीएम श्री उच्च विद्यालय, मनुवा, रामगढ़ के सहायक शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, द्वारी, चतरा के सहायक शिक्षक मनोज कुमार चौबे को 25,000 रुपये की सम्मान राशि, शॉल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की SIR को लेकर बीएलओ व राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Jhansi: 12 दिसंबर को होगा नगर निगम के उपसभापति पद के लिए चुनाव
मदद के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास, केस दर्ज
एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव पहुंचे राम नगरी, किया दर्शन-पूजन
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जारी सत्याग्रह, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
नगला तुला विद्यालय में विश्व मृदा संरक्षण दिवस पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
RTE में बड़ा स्कैम: सरकारी योजनाओं में हो रही बड़ी धोखाधड़ी
बाल विवाह उन्मूलन के लिए अयोध्या में '100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान' की शुरुआत