Teachers' Day 2025: शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। हालांकि दुनिया भर में शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। इसके पीछे का कारण भारत के एक महान व्यक्तित्व से जुड़ा है। दरअसल, इसी दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म हुआ था। वे एक दार्शनिक, विद्वान, शिक्षक और राजनीतिज्ञ थे और शिक्षा के प्रति उनके समर्पित कार्यों ने उनके जन्मदिन को भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन बना दिया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य के शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से गुरुवार को दी गई। परिषद की ओर से बताया गया है कि इस सम्मान समारोह में कुल 128 शिक्षकों का चयन सम्मान समारोह के लिए किया गया है।
शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा चलाए जा रहे 50 घंटे के अनिवार्य एकीकृत-सतत व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (सीसीपीडी) के मॉड्यूल लेखन, मॉड्यूल का डिजिटल प्रारूप, आवासीय एवं गैर-आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले 128 शिक्षकों को सम्मान स्वरूप शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अनुशंसित पीएम श्री उच्च विद्यालय, मनुवा, रामगढ़ के सहायक शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, द्वारी, चतरा के सहायक शिक्षक मनोज कुमार चौबे को 25,000 रुपये की सम्मान राशि, शॉल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Diwali 2025 : सीएम योगी ने अयोध्या की निषाद बस्ती में मनाई दिवाली, घर-घर जाकर बांटी मिठाइयां
पूजा का प्रसाद ग्रहण करने से 150 लोग बीमार, कई की हालत नाजुक
मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई: 1.2 किलो सोना जब्त, दो कर्मचारी गिरफ्तार
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया न्यू उन्नति हॉस्पिटल का उद्घाटन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी: एक लाख का इनामी नफीस मुठभेड़ में मारा गया
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां तेज, पहली बार AI कैमरों से होगी निगरानी
जिलाधिकारी ने किसान दिवस में आए हुए कृषकों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
दीपावली त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य एवं अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर