रामपुरः रामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शिक्षक चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य हरि सिंह ढिल्लों उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के जिला पदाधिकारियों एवं विधानसभा संयोजकों को संबोधित करते हुए हरि सिंह ढिल्लों ने कहा, आप सभी जानते हैं कि अगले वर्ष शिक्षक चुनाव होने हैं और मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ कि चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया है। जल्द ही हम सभी को वोट बनाने की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी। मतदाता पंजीकरण के लिए हम सभी को प्रत्येक विधानसभा के विद्यालयों में शिक्षकों को फॉर्म उपलब्ध कराने होंगे और फॉर्म सही ढंग से भरवाना और उनमें कोई त्रुटि न होना हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
मतदाता पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा, इसलिए बेहतर होगा कि हम सभी अपनी तैयारियाँ पूरी कर लें और मतदाता फॉर्म भरकर समय पर पंजीकरण करा लें। हम सभी को पिछली बार से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कराना है ताकि आने वाले चुनावों में हम अपने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अधिकतम मतों से विजयी बना सकें।
बैठक में जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रवीन्द्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, चुनाव संयोजक विकास दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, जिला उपाध्यक्ष महेश मौर्य, अनुज सक्सैना, संजय पाठक, देवेन्द्र चौधरी, श्रीपाल ठाकुर, नवनीत चौधरी, अजय ठाकुर, प्रदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष गंगवार, सचिन ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
झांसी रेल मंडल को मिली बड़ी उपलब्धि, वंदे भारत ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण शुरू
गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, धार्मिक उत्सव में उमड़ा जनसैलाब
वीबी-जीरामजी अधिनियम: ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम
पूरनपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...यूपी का पहला 'जीरो फ्रेश वेस्ट डंप' शहर बना लखनऊ
पीलीभीत की सरकारी गौशाला में गोवंशों की मौत से हड़कंप, योगी सेना का प्रदर्शन, प्रधान पति पर FIR
जनता की सेहत से खिलवाड़ का बड़ा खुलासा, एक्सपायरी खाद्य सामग्री पर एक्शन
अनूपगढ़ को दोबारा जिला घोषित करने की मांग तेज, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
कुड़वार में SIR कार्यालय का उद्घाटन, मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
जिलाधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण