रामपुरः रामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शिक्षक चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य हरि सिंह ढिल्लों उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के जिला पदाधिकारियों एवं विधानसभा संयोजकों को संबोधित करते हुए हरि सिंह ढिल्लों ने कहा, आप सभी जानते हैं कि अगले वर्ष शिक्षक चुनाव होने हैं और मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ कि चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया है। जल्द ही हम सभी को वोट बनाने की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी। मतदाता पंजीकरण के लिए हम सभी को प्रत्येक विधानसभा के विद्यालयों में शिक्षकों को फॉर्म उपलब्ध कराने होंगे और फॉर्म सही ढंग से भरवाना और उनमें कोई त्रुटि न होना हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
मतदाता पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा, इसलिए बेहतर होगा कि हम सभी अपनी तैयारियाँ पूरी कर लें और मतदाता फॉर्म भरकर समय पर पंजीकरण करा लें। हम सभी को पिछली बार से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कराना है ताकि आने वाले चुनावों में हम अपने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अधिकतम मतों से विजयी बना सकें।
बैठक में जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रवीन्द्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, चुनाव संयोजक विकास दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, जिला उपाध्यक्ष महेश मौर्य, अनुज सक्सैना, संजय पाठक, देवेन्द्र चौधरी, श्रीपाल ठाकुर, नवनीत चौधरी, अजय ठाकुर, प्रदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष गंगवार, सचिन ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की SIR को लेकर बीएलओ व राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Jhansi: 12 दिसंबर को होगा नगर निगम के उपसभापति पद के लिए चुनाव
मदद के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास, केस दर्ज
एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव पहुंचे राम नगरी, किया दर्शन-पूजन
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जारी सत्याग्रह, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
नगला तुला विद्यालय में विश्व मृदा संरक्षण दिवस पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
RTE में बड़ा स्कैम: सरकारी योजनाओं में हो रही बड़ी धोखाधड़ी
बाल विवाह उन्मूलन के लिए अयोध्या में '100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान' की शुरुआत