सुल्तानपुरः मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत इसौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके उद्देश्य से कुड़वार ब्लॉक क्षेत्र में SIR कार्यालय की स्थापना की गई है। कुड़वार स्थित होंडा एजेंसी के बगल शिवनाथगंज में बने इस कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश पांडे ‘बजरंगी’ ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के अवसर पर ओम प्रकाश पांडे बजरंगी ने कहा कि SIR अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल कराना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने, नाम हटाने (विलोपन) सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं में लोगों को सहयोग प्रदान किया जाएगा। इससे मतदाताओं को भटकना नहीं पड़ेगा और उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है। SIR कार्यालय के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र मतदाता अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें।
कार्यक्रम में भाजपा के कई मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से कुड़वार मंडल अध्यक्ष अवधेश शर्मा, बल्दीराय मंडल अध्यक्ष विशाल जायसवाल, धम्मौर मंडल अध्यक्ष रामजतन यादव, पीपर गांव मंडल अध्यक्ष जयप्रसाद वर्मा, शिवनगर मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्याम सुंदर सिंह, लहौरी सिंह, सत्यनारायण पांडे, मोनू मिश्रा, दीपक तिवारी, सुदामा तिवारी, लव कुश तिवारी, नित्यानंद तिवारी, पूर्व प्रधान इंद्रपाल शुक्ला, आशीष गुप्ता, उदय राजपाल, राम लाल दुबे, रमेश विश्वकर्मा, अर्जुन, दुर्गावती पाल, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, पूर्व प्रधान अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
झांसी रेल मंडल को मिली बड़ी उपलब्धि, वंदे भारत ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण शुरू
गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, धार्मिक उत्सव में उमड़ा जनसैलाब
वीबी-जीरामजी अधिनियम: ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम
पूरनपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...यूपी का पहला 'जीरो फ्रेश वेस्ट डंप' शहर बना लखनऊ
पीलीभीत की सरकारी गौशाला में गोवंशों की मौत से हड़कंप, योगी सेना का प्रदर्शन, प्रधान पति पर FIR
जनता की सेहत से खिलवाड़ का बड़ा खुलासा, एक्सपायरी खाद्य सामग्री पर एक्शन
अनूपगढ़ को दोबारा जिला घोषित करने की मांग तेज, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
जिलाधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
भूमि विकास बैंक अध्यक्ष चुनाव में अव्यवस्था, नहीं हो पाया नामांकन