कुड़वार में SIR कार्यालय का उद्घाटन, मतदाताओं को मिलेगी सुविधा

खबर सार :-
मतदाताओं की सहुलियत के लिए सुल्तानपुर के कुड़वार तहसील में एक एसआईआर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने SIR कार्यालय की स्थापना को क्षेत्र के मतदाताओं के लिए उपयोगी कदम बताते हुए इसका स्वागत किया।

कुड़वार में SIR कार्यालय का उद्घाटन, मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
खबर विस्तार : -

सुल्तानपुरः मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत इसौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके उद्देश्य से कुड़वार ब्लॉक क्षेत्र में SIR कार्यालय की स्थापना की गई है। कुड़वार स्थित होंडा एजेंसी के बगल शिवनाथगंज में बने इस कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश पांडे ‘बजरंगी’ ने फीता काटकर किया।

लोगों को मिलेगी सुविधा

उद्घाटन के अवसर पर ओम प्रकाश पांडे बजरंगी ने कहा कि SIR अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल कराना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने, नाम हटाने (विलोपन) सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं में लोगों को सहयोग प्रदान किया जाएगा। इससे मतदाताओं को भटकना नहीं पड़ेगा और उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही किया जा सकेगा।

आमजन को जागरूक करने की अपील

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है। SIR कार्यालय के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र मतदाता अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें।

कार्यक्रम में भाजपा के कई मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से कुड़वार मंडल अध्यक्ष अवधेश शर्मा, बल्दीराय मंडल अध्यक्ष विशाल जायसवाल, धम्मौर मंडल अध्यक्ष रामजतन यादव, पीपर गांव मंडल अध्यक्ष जयप्रसाद वर्मा, शिवनगर मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्याम सुंदर सिंह, लहौरी सिंह, सत्यनारायण पांडे, मोनू मिश्रा, दीपक तिवारी, सुदामा तिवारी, लव कुश तिवारी, नित्यानंद तिवारी, पूर्व प्रधान इंद्रपाल शुक्ला, आशीष गुप्ता, उदय राजपाल, राम लाल दुबे, रमेश विश्वकर्मा, अर्जुन, दुर्गावती पाल, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, पूर्व प्रधान अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें