श्री गंगानगर : उर्वरक वितरण नियामक टास्क फोर्स समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपलब्धता एवं मांग की समीक्षा की तथा समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिए। जिले में उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर नियमित निगरानी रखी जाए। बैठक में जिला कलेक्टर ने उर्वरकों की मांग का आकलन करते हुए रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश दिए तथा कहा कि आपूर्ति होने पर जिले के सभी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार वितरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए उर्वरक निरीक्षकों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आपूर्ति के लिए राज्य स्तर से कम्पनियों को निर्देशित मात्रा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सीजन के दौरान जिन क्षेत्रों में मांग बढ़ने की संभावना है, उन्हें चिन्हित कर राज्य स्तर पर अग्रिम सूचना देने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अनुशंसा के अनुसार किसानों को उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिले में लगातार एवं अधिक मात्रा में यूरिया क्रय करने वालों की जानकारी पोर्टल से प्राप्त की जाए तथा प्रतिमाह भौतिक सत्यापन किया जाए। जिले के सभी क्षेत्रों में उर्वरकों की आपूर्ति समान रूप से सुनिश्चित की जाए तथा कम उपलब्धता की स्थिति में जमाबंदी के आधार पर राशनिंग की जाए तथा पारदर्शी तरीके से सभी किसानों में समान रूप से उर्वरकों का वितरण किया जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि यूरिया के गैर-कृषि उपयोग एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए औद्योगिक इकाइयों का सघन निरीक्षण कर कार्रवाई की जाए। साथ ही, उर्वरकों के अवैध भंडारण, कालाबाजारी एवं अनावश्यक टैगिंग को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए विभागीय अधिकारी नियमित कार्रवाई करें। जिला स्तर पर उर्वरकों के समुचित प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए किसानों को डीएपी के वैकल्पिक उर्वरक एसएसपी, यूरिया एवं एनपीके उर्वरकों के साथ-साथ जैविक एवं जैविक उर्वरकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर एडीएम विजिलेंस रीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश कुमार शर्मा, संजय गर्ग, दीपक कुक्कड़, कुलदीप वालिया, जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर में आजम खान से मिलेंगे अखिलेश यादव, बरेली में अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई : वाहनों की जांच, काली फिल्म और हूटर हटाने का अभियान जारी
दुर्गा पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाया चिकित्सा शिविर, CMO ने किया उद्घाटन
गुरु तेग बहादुर के 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर निकाली गई जागृति यात्रा
‘मिशन शक्ति’ 5.0: आयोजित की गई सेल्फ डिफेंस कार्यशाला, बच्चियों को दिया प्रशिक्षण
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने की मुआवजा आवंटन की स्थिति समीक्षा, दिए निर्देश
एक दिन की एआरटीओ ने किया चालान, लोगों को हेलमेट लगाने की दी सलाह
टॉफी खिलाने के बहाने मासूम से किशोर ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
यूपी में आठ रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी, आवास और रोज़गार के बढ़ेंगे अवसर
पन्ना टाइगर में एक और नर तेंदुआ की मौत, बाउण्ड्री के ऊपर मिला शव
रोटरी क्लब झांसी सिटी ने मनाया 41वां चार्टर समारोह, सेवा के 40 वर्षों की दिखाई मिसाल
Maithili Thakur: बिहार की राजनीति में 'मैथिली ठाकुर' की एंट्री ! इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
पंजाब को दहलाने की साजिश... अमृतसर पुलिस ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, ISI से निकला कनेक्शन