श्री गंगानगर : उर्वरक वितरण नियामक टास्क फोर्स समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपलब्धता एवं मांग की समीक्षा की तथा समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिए। जिले में उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर नियमित निगरानी रखी जाए। बैठक में जिला कलेक्टर ने उर्वरकों की मांग का आकलन करते हुए रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश दिए तथा कहा कि आपूर्ति होने पर जिले के सभी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार वितरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए उर्वरक निरीक्षकों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आपूर्ति के लिए राज्य स्तर से कम्पनियों को निर्देशित मात्रा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सीजन के दौरान जिन क्षेत्रों में मांग बढ़ने की संभावना है, उन्हें चिन्हित कर राज्य स्तर पर अग्रिम सूचना देने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अनुशंसा के अनुसार किसानों को उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिले में लगातार एवं अधिक मात्रा में यूरिया क्रय करने वालों की जानकारी पोर्टल से प्राप्त की जाए तथा प्रतिमाह भौतिक सत्यापन किया जाए। जिले के सभी क्षेत्रों में उर्वरकों की आपूर्ति समान रूप से सुनिश्चित की जाए तथा कम उपलब्धता की स्थिति में जमाबंदी के आधार पर राशनिंग की जाए तथा पारदर्शी तरीके से सभी किसानों में समान रूप से उर्वरकों का वितरण किया जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि यूरिया के गैर-कृषि उपयोग एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए औद्योगिक इकाइयों का सघन निरीक्षण कर कार्रवाई की जाए। साथ ही, उर्वरकों के अवैध भंडारण, कालाबाजारी एवं अनावश्यक टैगिंग को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए विभागीय अधिकारी नियमित कार्रवाई करें। जिला स्तर पर उर्वरकों के समुचित प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए किसानों को डीएपी के वैकल्पिक उर्वरक एसएसपी, यूरिया एवं एनपीके उर्वरकों के साथ-साथ जैविक एवं जैविक उर्वरकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर एडीएम विजिलेंस रीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश कुमार शर्मा, संजय गर्ग, दीपक कुक्कड़, कुलदीप वालिया, जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
बाबू प्रभात सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर ’सेवा समर्पण दिवस’ का हुआ आयोजन
UP Cabinet: GCC पॉलिसी 2024 की SOP-2025 को मिली मंजूरी
Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा की सुरक्षा में सेंध, परिसर में घुसे संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा
UP SIR Draft Voter List: यूपी में जारी हुई एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट, 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटे
डिजिटल निवेश के नाम पर 850 करोड़ की ठगी: फाल्कन ग्रुप का एमडी अमर दीप गिरफ्तार
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने की बैठक, शाखा प्रभारियों को दिए निर्देश
चंदौलीः मुंबई मेल से गिरकर आरपीएफ दरोगा की दर्दनाक मौत
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार
प्रयागराज में भूमि विवाद में पिता, बहन और भांजी की हत्या, कुएं में फेंके शव
सोहावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम-एसएसपी ने सुनीं 152 फरियादें
अयोध्या नाबालिग हत्या मामला : पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवार को दी 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
सीजीएसटी रिश्वत कांड: झांसी के गिरफ्तार अधिकारी के बैंक लॉकर से बरामद हुए एक करोड़ के जेवरात और नगदी
School Closed: यूपी में कड़ाके की ठंड के चलते बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल