UP SIR Draft Voter List: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ 44 लाख है, जिनमें से 12 करोड़ 55 लाख के नाम ड्राफ्ट सूची में बरकरार रखे गए हैं। जबकि करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिये गये हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने संवाददाताओं को बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 2.17 करोड़ मतदाता या तो गायब पाए गए या अपने पंजीकृत पते से स्थानांतरित हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 25.47 लाख मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाये गये। सीईओ ने कहा कि प्रक्रिया के दौरान पता चला कि 46.23 लाख मतदाताओं की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान 18.70 फीसदी मतदाताओं के हस्ताक्षर नहीं आये।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटर अपना नाम बूथ लेवल ऑफिसर के पास उपलब्ध लिस्ट में, ECINET मोबाइल ऐप पर, ceouttarpradesh.nic.in पर या electoralsearch.eci.gov.in पर अपना EPIC नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं, उनसे फॉर्म 6 भरने का आग्रह करते हुए सीईओ ने कहा कि दावे और आपत्तियां 6 फरवरी तक दाखिल की जा सकती हैं।
बता दें कि यह ड्राफ्ट सूची पहले 31 दिसंबर को प्रकाशित होनी थी, लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इसे आज आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। जबकि 31 दिसंबर से लेकर 30 जनवरी तक आपत्तियां दाखिल की जानी थी। इससे पहले, आयोग ने उत्तर प्रदेश में चल रही SIR के लिए संशोधित तिथियां जारी की थीं, जो 1 जनवरी, 2026 की अर्हता तिथि पर आधारित थी। उत्तर प्रदेश निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग देश भर के कई राज्यों में वोटर लिस्ट को ज़्यादा पारदर्शी बनाने के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया चला रहा है। विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित कुछ राज्यों ने इस प्रक्रिया की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इन याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है।
अन्य प्रमुख खबरें
अवैध खनन का भंडाफोड़: रुदावल में छापामारी, जब्त की गईं मशीनें और वाहन, 18.58 लाख का जुर्माना
मीरजापुर में बाढ़ से बचाव की तैयारियों पर जिलाधिकारी की बैठक, विधायकों ने दिए जरूरी सुझाव
झांसी प्रशासन की सख्त कार्यवाही: दूषित जल आपूर्ति को लेकर बढ़ी सतर्कता
UP IPS Transfer: यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, ADG से DIG तक कई IPS अफसरों का तबादला
इंदौर में दूषित पानी का कहर: 18 मौतों की पुष्टि, 15 पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
जेएनयू परिसर में विवादित नारे, विहिप की कड़ी प्रतिक्रिया,कहा–सतर्कता ही आज़ादी की कीमत
UP SIR Draft Voter List: यूपी की वोटर लिस्ट में आपका नाम है या कट गया ? ऐसे करें चेक
Elephant Terror jharkhand : झारखंड में जंगली हाथी का आतंक, 6 लोगों को कुचलकर मार डाला
बुंदेलखंड में कड़ाके की सर्दी एवं घना कोहरा,,सांस एवं फेफड़ों की बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ी
बारामूला में बड़ा एक्शन: प्रतिबंधित संगठन के नेटवर्क पर पुलिस की जोरदार चोट
बाबू प्रभात सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर ’सेवा समर्पण दिवस’ का हुआ आयोजन
UP Cabinet: GCC पॉलिसी 2024 की SOP-2025 को मिली मंजूरी
Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा की सुरक्षा में सेंध, परिसर में घुसे संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा