UP SIR Draft Voter List: यूपी में जारी हुई एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट, 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटे

खबर सार :-
UP SIR Draft Voter List: CEO ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर दावे और आपत्तियां अब 6 जनवरी से 6 फरवरी तक फाइल की जा सकती हैं। इस दौरान लोग लिस्ट में अपना नाम शामिल करने, सुधार करने या आपत्ति उठाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

UP SIR Draft Voter List: यूपी में जारी हुई एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट, 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटे
खबर विस्तार : -

UP SIR Draft Voter List: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ 44 लाख है, जिनमें से 12 करोड़ 55 लाख के नाम ड्राफ्ट सूची में बरकरार रखे गए हैं। जबकि करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिये गये हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने संवाददाताओं को बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 2.17 करोड़ मतदाता या तो गायब पाए गए या अपने पंजीकृत पते से स्थानांतरित हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 25.47 लाख मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाये गये। सीईओ ने कहा कि प्रक्रिया के दौरान पता चला कि 46.23 लाख मतदाताओं की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान 18.70 फीसदी मतदाताओं के हस्ताक्षर नहीं आये।

UP SIR Draft Voter List: आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटर अपना नाम बूथ लेवल ऑफिसर के पास उपलब्ध लिस्ट में, ECINET मोबाइल ऐप पर, ceouttarpradesh.nic.in पर या electoralsearch.eci.gov.in पर अपना EPIC नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं, उनसे फॉर्म 6 भरने का आग्रह करते हुए सीईओ ने कहा कि दावे और आपत्तियां 6 फरवरी तक दाखिल की जा सकती हैं। 

UP SIR Draft Voter List: 6 मार्च को जारी होगी अंतिम लिस्ट

बता दें कि यह ड्राफ्ट सूची पहले 31 दिसंबर को प्रकाशित होनी थी, लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इसे आज आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। जबकि 31 दिसंबर से लेकर 30 जनवरी तक आपत्तियां दाखिल की जानी थी। इससे पहले, आयोग ने उत्तर प्रदेश में चल रही SIR के लिए संशोधित तिथियां जारी की थीं, जो 1 जनवरी, 2026 की अर्हता तिथि पर आधारित थी।  उत्तर प्रदेश निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा।

UP SIR Draft Voter List: आवेदन प्रपत्र और प्रक्रिया

  • फॉर्म-6: नए वोटरों के लिए
  • फॉर्म-6A: विदेश में रहने वाले वोटरों के लिए
  • फॉर्म-7: नाम हटाने/आपत्ति के लिए
  • फॉर्म-8: सुधार, पता बदलने, EPIC बदलने के लिए
  • आवेदन BLO, वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर (VRC) या ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग देश भर के कई राज्यों में वोटर लिस्ट को ज़्यादा पारदर्शी बनाने के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया चला रहा है। विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित कुछ राज्यों ने इस प्रक्रिया की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इन याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी है।

अन्य प्रमुख खबरें