बाबू प्रभात सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर ’सेवा समर्पण दिवस’ का हुआ आयोजन

खबर सार :-
अयोध्या के पूराबाजार विकासखंड में सेवा समर्पण दिवस के अवसर पर 20 हजार जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। गरीब छात्रों को साइकिल और महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सामाजिक सेवा का संदेश दिया गया।

बाबू प्रभात सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर ’सेवा समर्पण दिवस’ का हुआ आयोजन
खबर विस्तार : -

अयोध्या: जनपद के पूराबाजार विकासखंड अंतर्गत मडना गांव में सामाजिक सेवा और जनकल्याण की भावना से ओतप्रोत एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। स्वर्गीय बाबू प्रभात सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित *सेवा समर्पण दिवस* ने मानवीय संवेदनाओं, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता को प्राथमिकता देते हुए ठंड से बचाव के लिए लगभग 20 हजार गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। ठंड के मौसम में कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। आयोजन में शिक्षा और आत्मनिर्भरता को भी विशेष महत्व दिया गया। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा के लिए साइकिलें दी गईं, जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे। वहीं, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनें प्रदान की गईं।

इसके साथ ही पूराबाजार विकासखंड के विभिन्न गांवों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शैक्षिक प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता भी दी गई, ताकि संसाधनों के अभाव में उनकी प्रतिभा बाधित न हो। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सहभागिता की। अयोध्या और अंबेडकर नगर जनपद के कई भाजपा विधायक भी आयोजन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम अयोध्या ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह तथा गन्ना समिति अयोध्या के जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह द्वारा अपने पिता स्वर्गीय प्रभात सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि अयोध्या केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि भगवान श्रीराम के आदर्शों और सामाजिक समरसता की भूमि है। उन्होंने स्वयं को निषादराज का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम और निषादराज की मित्रता आज भी समाज को एकजुट रहने की प्रेरणा देती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मित्रता को सम्मान दिए जाने से सामाजिक समावेशन की भावना और मजबूत हुई है। कार्यक्रम में गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश पाण्डेय ‘बादल’, वल्लभाकुंज अयोध्या के महंत राजकुमार दास, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। पूरा आयोजन सेवा, श्रद्धा और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।

अन्य प्रमुख खबरें