श्रीगंगानगरः नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव द्वारा आयुक्त कक्ष में समस्त शाखा प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि फायर एनओसी से संबंधित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। साथ ही जिन भवनों में अग्निशमन उपकरण नहीं लगे हैं, वहां संबंधित भवन मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। आश्रय स्थल एवं नंदीशाला में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु टेंडर प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने तथा आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने अस्थाई रैन बसेरा संचालन के लिए संबंधित विभाग को पुनः पत्र जारी करने, पशुओं की टैगिंग कार्य को गति देने तथा जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से जुड़े प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में जांच कर निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लंबित भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा कराने पर भी विशेष जोर दिया गया।
आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले और यूएलबी की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश देते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 की टूलकिट के अनुसार कार्य करने को कहा। इसके साथ ही प्रतिदिन सफाई निरीक्षण एवं पॉलिथीन/प्लास्टिक जब्ती के लिए विशेष टीम का गठन करने, सीमावृद्धि क्षेत्र में नियमित सफाई सुनिश्चित करने तथा नवीन वार्डों के अनुसार कार्य आवंटन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पेड़ों की कटाई व छंगाई से संबंधित निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्यादेश जारी करने, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत समस्त सामुदायिक संगठकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित करने तथा बैंक-वार पेंडेंसी निकालकर एलडीएम अग्रणी बैंक को पत्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त निर्माण स्वीकृतियां, नामांतरण प्रकरण, लैंड यूज चेंज एवं पट्टा आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण, जल भराव की समस्या का मौके पर निरीक्षण कर समाधान, राज संपर्क पोर्टल एवं सीएमओ 181 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने को कहा गया। बकाया यूडी टैक्स की वसूली एवं लक्ष्य समय पर पूर्ण करने, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत ईओआई प्रक्रिया पूरी करने तथा रसोईयों में भोजन की गुणवत्ता जांचने के भी निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित 46 प्रकरणों को 31 जनवरी तक पूर्ण करने हेतु संबंधित शाखा प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए। अंत में आयुक्त ने सभी शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया कि दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना रिपोर्ट तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत की जाए।
अन्य प्रमुख खबरें
अवैध खनन का भंडाफोड़: रुदावल में छापामारी, जब्त की गईं मशीनें और वाहन, 18.58 लाख का जुर्माना
मीरजापुर में बाढ़ से बचाव की तैयारियों पर जिलाधिकारी की बैठक, विधायकों ने दिए जरूरी सुझाव
झांसी प्रशासन की सख्त कार्यवाही: दूषित जल आपूर्ति को लेकर बढ़ी सतर्कता
UP IPS Transfer: यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, ADG से DIG तक कई IPS अफसरों का तबादला
इंदौर में दूषित पानी का कहर: 18 मौतों की पुष्टि, 15 पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
जेएनयू परिसर में विवादित नारे, विहिप की कड़ी प्रतिक्रिया,कहा–सतर्कता ही आज़ादी की कीमत
UP SIR Draft Voter List: यूपी की वोटर लिस्ट में आपका नाम है या कट गया ? ऐसे करें चेक
Elephant Terror jharkhand : झारखंड में जंगली हाथी का आतंक, 6 लोगों को कुचलकर मार डाला
बुंदेलखंड में कड़ाके की सर्दी एवं घना कोहरा,,सांस एवं फेफड़ों की बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ी
बारामूला में बड़ा एक्शन: प्रतिबंधित संगठन के नेटवर्क पर पुलिस की जोरदार चोट
बाबू प्रभात सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर ’सेवा समर्पण दिवस’ का हुआ आयोजन
UP Cabinet: GCC पॉलिसी 2024 की SOP-2025 को मिली मंजूरी
Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा की सुरक्षा में सेंध, परिसर में घुसे संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा