रामपुर: वैश्य समाज महिला संगठन ने हरियाली तीज के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसे राष्ट्रीय तीज महोत्सव नाम दिया गया। इस कार्यक्रम में वैश्य समाज की बहनों ने विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत कर देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर विधायक आकाश सक्सेना की पत्नी गुंजन सक्सेना और राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह थीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में वैश्य समाज की बहनों ने विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए। उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक के गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। महिला संगठन की सदस्य नेहा जिंदल की पत्नी वेदिका जिंदल ने महाराष्ट्र का लोकनृत्य लावणी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
वैश्य समाज महिला संगठन की जिला अध्यक्ष अनुश्री अग्रवाल और उनकी टीम ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल हुए और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय तीज महोत्सव को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि हम सब मिलकर वैश्य समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके, जिसमें समाज की सभी बहनें हमेशा हमारा साथ देती हैं और बढ़-चढ़कर काम करती हैं।
इस अवसर पर महिला संगठन की संरक्षक ऋचा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, वर्षा, शुभी अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, डॉ. हेमलता, भारती गुप्ता, सीमा गुप्ता, अचल, सीमा अग्रवाल, आशा गोयल, सुनीता गुप्ता, दीपिका, हिमांशी, वंदना, अर्चना, मधु गुप्ता, निधि, लता अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, रमा अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, रोशनी, ज्योति, नैना गुप्ता, बबीता रस्तोगी, मधु अग्रवाल, बबिता गुप्ता, सुप्रिया, सुषमा गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, संगीता पवार, मोनिका अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, प्राची गुप्ता, मधु गुप्ता, रुचि अग्रवाल, रूबी अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, सोनी अग्रवाल, बीना मौजूद रहीं। भगत, पूनम सिंघल, सपना रस्तोगी, श्वेता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Diwali 2025 : सीएम योगी ने अयोध्या की निषाद बस्ती में मनाई दिवाली, घर-घर जाकर बांटी मिठाइयां
पूजा का प्रसाद ग्रहण करने से 150 लोग बीमार, कई की हालत नाजुक
मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई: 1.2 किलो सोना जब्त, दो कर्मचारी गिरफ्तार
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया न्यू उन्नति हॉस्पिटल का उद्घाटन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी: एक लाख का इनामी नफीस मुठभेड़ में मारा गया
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां तेज, पहली बार AI कैमरों से होगी निगरानी
जिलाधिकारी ने किसान दिवस में आए हुए कृषकों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
दीपावली त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य एवं अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर