रामपुर: वैश्य समाज महिला संगठन ने हरियाली तीज के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसे राष्ट्रीय तीज महोत्सव नाम दिया गया। इस कार्यक्रम में वैश्य समाज की बहनों ने विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत कर देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर विधायक आकाश सक्सेना की पत्नी गुंजन सक्सेना और राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह थीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में वैश्य समाज की बहनों ने विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए। उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक के गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। महिला संगठन की सदस्य नेहा जिंदल की पत्नी वेदिका जिंदल ने महाराष्ट्र का लोकनृत्य लावणी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
वैश्य समाज महिला संगठन की जिला अध्यक्ष अनुश्री अग्रवाल और उनकी टीम ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल हुए और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय तीज महोत्सव को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि हम सब मिलकर वैश्य समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके, जिसमें समाज की सभी बहनें हमेशा हमारा साथ देती हैं और बढ़-चढ़कर काम करती हैं।
इस अवसर पर महिला संगठन की संरक्षक ऋचा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, वर्षा, शुभी अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, डॉ. हेमलता, भारती गुप्ता, सीमा गुप्ता, अचल, सीमा अग्रवाल, आशा गोयल, सुनीता गुप्ता, दीपिका, हिमांशी, वंदना, अर्चना, मधु गुप्ता, निधि, लता अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, रमा अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, रोशनी, ज्योति, नैना गुप्ता, बबीता रस्तोगी, मधु अग्रवाल, बबिता गुप्ता, सुप्रिया, सुषमा गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, संगीता पवार, मोनिका अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, प्राची गुप्ता, मधु गुप्ता, रुचि अग्रवाल, रूबी अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, सोनी अग्रवाल, बीना मौजूद रहीं। भगत, पूनम सिंघल, सपना रस्तोगी, श्वेता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की SIR को लेकर बीएलओ व राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Jhansi: 12 दिसंबर को होगा नगर निगम के उपसभापति पद के लिए चुनाव
मदद के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास, केस दर्ज
एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव पहुंचे राम नगरी, किया दर्शन-पूजन
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जारी सत्याग्रह, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
नगला तुला विद्यालय में विश्व मृदा संरक्षण दिवस पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
RTE में बड़ा स्कैम: सरकारी योजनाओं में हो रही बड़ी धोखाधड़ी
बाल विवाह उन्मूलन के लिए अयोध्या में '100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान' की शुरुआत