Mumbai Terror Threat : मुंबई पुलिस को अनंत चतुर्दशी के मौके पर 34 गाड़ियों में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि 34 गाड़ियों में बम रखे गए हैं और 400 किलो RDX के विस्फोट से पूरा मुंबई शहर दहल जाएगा। वहीं धमकी के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी।
दरअसल इस मैसेज में 'लश्कर-ए-जिहादी' नाम के एक संगठन का जिक्र करते हुए कहा गया है कि 400 किलो RDX लेकर 14 पाकिस्तानी आतंकी शहर में घुस आए हैं और इस विस्फोट से 1 करोड़ लोगों के मारे जाने की धमकी दी गई। मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और तत्काल जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर से यह मैसेज भेजा गया था, उसका पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। मुंबई पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सब कुछ शांत है।
पुलिस ने बताया कि मुंबई में 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार को आखिरी दिन शहर की सड़कों पर उमड़ने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जुटी हुई है। शहर में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है। प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने मुंबईवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की भी अपील की है।
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई हो। 22 अगस्त को मुंबई के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। यह धमकी भरा ईमेल इस्कॉन मंदिर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया था। सूचना के बाद पुलिस और बम निरोधक दल मौके पर पहुंचे और पूरे मंदिर परिसर की गहन तलाशी ली गई। हालाँकि, जाँच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली।
इससे पहले, मुंबई के एक होटल में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। मुंबई के वर्ली स्थित 'फोर सीजन्स' होटल को एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा ईमेल भेजा था। होटल प्रशासन ने तुरंत मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को ईमेल की सूचना दी। ईमेल में तमिलनाडु पुलिस के लिए एक यूनियन बनाने की माँग की गई थी। ईमेल में 7 आरडीएक्स और आईईडी विस्फोट की धमकी दी गई थी, जिसमें 'फोर सीजन्स', मुंबई (होटल) के 3 वीआईपी कमरों का उल्लेख किया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
झांसी रेल मंडल को मिली बड़ी उपलब्धि, वंदे भारत ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण शुरू
गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, धार्मिक उत्सव में उमड़ा जनसैलाब
वीबी-जीरामजी अधिनियम: ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम
पूरनपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...यूपी का पहला 'जीरो फ्रेश वेस्ट डंप' शहर बना लखनऊ
पीलीभीत की सरकारी गौशाला में गोवंशों की मौत से हड़कंप, योगी सेना का प्रदर्शन, प्रधान पति पर FIR
जनता की सेहत से खिलवाड़ का बड़ा खुलासा, एक्सपायरी खाद्य सामग्री पर एक्शन
अनूपगढ़ को दोबारा जिला घोषित करने की मांग तेज, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
कुड़वार में SIR कार्यालय का उद्घाटन, मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
जिलाधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण