लखनऊः राजधानी लखनऊ की जीवनरेखा बन चुकी लखनऊ मेट्रो ने आज 8 साल (Lucknow Metro 8 years) का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने इस अवसर को मेट्रो दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। इसमें भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेता और कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस महत्वपूर्ण मौके पर, यूपीएमआरसी ने ट्रांसपोर्ट नगर डिपो और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में न केवल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, बल्कि यात्रियों और स्कूली बच्चों की भागीदारी ने भी समारोह को यादगार बना दिया।

समारोह का मुख्य आकर्षण करगिल युद्ध के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति रही। उन्होंने यूपीएमआरसी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लखनऊ मेट्रो ने न केवल परिवहन में नए मानक स्थापित किए बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मेट्रो के कर्मचारियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही लखनऊ के लोगों को विश्वस्तरीय शहरी परिवहन की सुविधा मिल रही है।

इस अवसर पर, वर्ष 2024-25 के लिए यूपीएमआरसी के मेहनती और उत्कृष्ट कर्मचारियों को एमडी मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान तीन श्रेणियों में दिया गया, जिनमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।
प्रोजेक्ट श्रेणीः गोल्ड मेडल मोहित कुमार सिंह (जूनियर इंजीनियर, सिविल) को मिला, जबकि सिल्वर मेडल प्रशांत भार्गव (मैनेजर, E&M) और ब्रॉन्ज मेडल श्याम सरण पटेल (असिस्टेंट मैनेजर, S&T) को प्रदान किया गया।
ऑपरेशंस एवं रोलिंग स्टॉक श्रेणीः इस श्रेणी में गोल्ड मेडल विनय दुबे (सीनियर एससी/टीओ) को मिला, जबकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल क्रमशः अभिमन्यु कुमार (सेक्शन इंजीनियर ग्रेड-I) और फरीद खान (एससी/टीओ ग्रेड-I) को मिला।
मेंटेनेंस श्रेणीः गोल्ड मेडल जूही गुप्ता (जूनियर इंजीनियर, S&T), सिल्वर मेडल संजय कुमार पटेल (मेंटेनर, ट्रैक), और ब्रॉन्ज मेडल हेमेन्द्र प्रजापति (मेंटेनर, ट्रैक्शन) को दिया गया।
इसके अलावा, कानपुर का मोतीझील मेट्रो स्टेशन सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार जीता, जबकि लोकेश माहौर (एसई, सिविल) को एमडी स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

हजरतगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में, मेट्रो यात्रियों को भी सम्मानित किया गया। लखनऊ मेट्रो की 13 करोड़वीं यात्री अंजना को एक विशेष सम्मान और 2,000 रूपये का वाउचर दिया गया। इसके साथ ही, ळवैउंतज कार्ड का सबसे ज्यादा उपयोग करने वाले शीर्ष तीन यात्रियों, संकल्प यादव, रीति कटियार और गोपाल, को भी वाउचर देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अदाणी जेम्स स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जबकि लखनऊ पब्लिक कॉलेज के छात्रों ने अपने नाटक नवाब इन लखनऊ मेट्रो के जरिए हास्य और मनोरंजन के साथ आधुनिक परिवहन के महत्व को दर्शाया।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, सुशील कुमार ने कहा कि पिछले आठ साल में लखनऊ मेट्रो ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएमआरसी ने गैर किराया राजस्व में 95 फीसदी से अधिक और प्रति यात्री किराया आय में 30 फीसदी की वृद्धि हासिल की है, जो इसके सफल संचालन का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि यूपीएमआरसी नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के बाद अब स्वीकृत ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को भी समय से पहले पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो पुराने लखनऊ को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की SIR को लेकर बीएलओ व राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Jhansi: 12 दिसंबर को होगा नगर निगम के उपसभापति पद के लिए चुनाव
मदद के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास, केस दर्ज
एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव पहुंचे राम नगरी, किया दर्शन-पूजन
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जारी सत्याग्रह, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
नगला तुला विद्यालय में विश्व मृदा संरक्षण दिवस पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
RTE में बड़ा स्कैम: सरकारी योजनाओं में हो रही बड़ी धोखाधड़ी
बाल विवाह उन्मूलन के लिए अयोध्या में '100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान' की शुरुआत