लखनऊः राजधानी लखनऊ की जीवनरेखा बन चुकी लखनऊ मेट्रो ने आज 8 साल (Lucknow Metro 8 years) का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने इस अवसर को मेट्रो दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। इसमें भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेता और कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस महत्वपूर्ण मौके पर, यूपीएमआरसी ने ट्रांसपोर्ट नगर डिपो और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में न केवल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, बल्कि यात्रियों और स्कूली बच्चों की भागीदारी ने भी समारोह को यादगार बना दिया।
समारोह का मुख्य आकर्षण करगिल युद्ध के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति रही। उन्होंने यूपीएमआरसी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लखनऊ मेट्रो ने न केवल परिवहन में नए मानक स्थापित किए बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मेट्रो के कर्मचारियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही लखनऊ के लोगों को विश्वस्तरीय शहरी परिवहन की सुविधा मिल रही है।
इस अवसर पर, वर्ष 2024-25 के लिए यूपीएमआरसी के मेहनती और उत्कृष्ट कर्मचारियों को एमडी मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान तीन श्रेणियों में दिया गया, जिनमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।
प्रोजेक्ट श्रेणीः गोल्ड मेडल मोहित कुमार सिंह (जूनियर इंजीनियर, सिविल) को मिला, जबकि सिल्वर मेडल प्रशांत भार्गव (मैनेजर, E&M) और ब्रॉन्ज मेडल श्याम सरण पटेल (असिस्टेंट मैनेजर, S&T) को प्रदान किया गया।
ऑपरेशंस एवं रोलिंग स्टॉक श्रेणीः इस श्रेणी में गोल्ड मेडल विनय दुबे (सीनियर एससी/टीओ) को मिला, जबकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल क्रमशः अभिमन्यु कुमार (सेक्शन इंजीनियर ग्रेड-I) और फरीद खान (एससी/टीओ ग्रेड-I) को मिला।
मेंटेनेंस श्रेणीः गोल्ड मेडल जूही गुप्ता (जूनियर इंजीनियर, S&T), सिल्वर मेडल संजय कुमार पटेल (मेंटेनर, ट्रैक), और ब्रॉन्ज मेडल हेमेन्द्र प्रजापति (मेंटेनर, ट्रैक्शन) को दिया गया।
इसके अलावा, कानपुर का मोतीझील मेट्रो स्टेशन सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार जीता, जबकि लोकेश माहौर (एसई, सिविल) को एमडी स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
हजरतगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में, मेट्रो यात्रियों को भी सम्मानित किया गया। लखनऊ मेट्रो की 13 करोड़वीं यात्री अंजना को एक विशेष सम्मान और 2,000 रूपये का वाउचर दिया गया। इसके साथ ही, ळवैउंतज कार्ड का सबसे ज्यादा उपयोग करने वाले शीर्ष तीन यात्रियों, संकल्प यादव, रीति कटियार और गोपाल, को भी वाउचर देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अदाणी जेम्स स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जबकि लखनऊ पब्लिक कॉलेज के छात्रों ने अपने नाटक नवाब इन लखनऊ मेट्रो के जरिए हास्य और मनोरंजन के साथ आधुनिक परिवहन के महत्व को दर्शाया।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, सुशील कुमार ने कहा कि पिछले आठ साल में लखनऊ मेट्रो ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएमआरसी ने गैर किराया राजस्व में 95 फीसदी से अधिक और प्रति यात्री किराया आय में 30 फीसदी की वृद्धि हासिल की है, जो इसके सफल संचालन का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि यूपीएमआरसी नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के बाद अब स्वीकृत ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को भी समय से पहले पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो पुराने लखनऊ को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान की खुलेआम उड़ रहीं धज्जियां, कोई नहीं कर रहा पालन
Mumbai News: 400 किलो RDX के साथ मुंबई में घुसे 14 आतंकी...धमकी के बाद पुलिस के उड़े होश
Eid E Milad Un Nabi: बारावफात के जुलूस को लेकर पुलिस अलर्ट, DCP ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा
Teachers' Day 2025: शिक्षक दिवस पर पांच को राज्य के 128 शिक्षक होंगे सम्मानित
छात्रों पर लाठीचार्ज का मामलाः सड़कों पर उतरे ABVP कार्यकर्ता, किया विरोध प्रदर्शन
Patna Road Accident: पटना में दर्दनाक हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच कारोबारियों की मौत
Palamu Encounter: पलामू में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक की हालत गंभीर
Delhi Flood Alert: दिल्ली में बाढ़ ने मचा हाहाकर, सचिवालय तक पहुंचा यमुना का पानी
फर्जी IAS बनकर ठगने वाला लखनऊ में गिरफ्तार, 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद
Delhi Flood Alert: डूबने लगी राजधानी दिल्ली ! यमुना का पानी घरों में घुसा, हजारों लोग हुए बेघर...
Big Action: मणिपुर में हथियार और ड्रग्स के बड़े रैकेट का खुलासा, सीमापार से ऑपरेशन