कोटाः कोटा के अग्रणी कृषि प्रसंस्करण उद्योग, रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड ने बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपना एसएमई आईपीओ लॉन्च किया है। गौरतलब है कि यह कोटा का पहला कृषि आईपीओ होगा, जो खाद्य एवं कृषि व्यापार में शहर की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएगा। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विशाल गर्ग और निदेशक अंजू गर्ग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह आईपीओ 26 सितंबर को खुला और 30 सितंबर, 2025 को बंद होगा।
कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष, अतिथि राजेश कृष्ण बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड का यह आईपीओ न केवल कंपनी के लिए, बल्कि पूरे कोटा और हाड़ौती क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। यह कृषि क्षेत्र में कोटा की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा। यह आईपीओ किसानों, व्यापारियों, निवेशकों और आम जनता के लिए एक वरदान साबित होगा। कंपनी की निरंतर प्रगति और पारदर्शी दृष्टिकोण निस्संदेह कोटा को देश भर में ख्याति दिलाएगा। कृषि क्षेत्र में कोटा के पहले आईपीओ का शुभारंभ इस बात का प्रतीक है कि यहाँ के किसान और उद्योगपति अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विशाल गर्ग और निदेशक अंजू गर्ग के नेतृत्व में यह कंपनी न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ेगी। इस आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई पूंजी किसानों के लिए नए अवसर, व्यापार जगत के लिए नई संभावनाएँ और कोटा के लिए एक उज्ज्वल भविष्य लेकर आएगी। मैं रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड परिवार को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।"
रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विशाल गर्ग और निदेशक अंजू गर्ग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने ₹23.52 करोड़ का आईपीओ लॉन्च किया है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹327 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है।
रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विशाल गर्ग ने बताया कि उनकी कंपनी 1998 में स्थापित हुई थी और कृषि उपज एग्रीगेटर व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी के प्रमुख कृषि उत्पादों में गेहूँ, सरसों, धनिया, मक्का, अलसी और सोयाबीन शामिल हैं, जिन्हें वह राजस्थान भर में फैले कच्चे कमीशन एजेंटों के माध्यम से बड़ी संख्या में किसानों से खरीदती है। कृषि उपज की कटाई के समय खरीद की जाती है, उसे वर्गीकृत किया जाता है और कच्चे रूप में संग्रहीत किया जाता है। गेहूं के मामले में, कच्चे और प्रसंस्कृत दोनों प्रकार के गेहूं को इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी के रीको संयंत्र में वर्गीकृत, छांटा और पैक किया जाता है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 2,290 वर्ग मीटर है और जिसकी भंडारण क्षमता 3,500 मीट्रिक टन है। यह संयंत्र लंदन, यूके से आयातित पूरी तरह से स्वचालित छंटाई मशीनों से सुसज्जित है। कंपनी लगभग 20,000 मीट्रिक टन की कुल भंडारण क्षमता वाले तीन मालिकाना गोदामों का संचालन करती है। कंपनी 123 वितरकों के माध्यम से प्रसंस्कृत गेहूं को शरबती, हैप्पी फैमिली और ताजमहल ब्रांडों में पैक करके बेचती है। कंपनी ने इस इश्यू में 23.76 शेयर जारी किए हैं।
पूरा इश्यू एक नया इश्यू है और इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव शामिल नहीं है। कंपनी ने आईपीओ का मूल्य बैंड ₹93 से ₹99 प्रति शेयर तय किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में, ₹245 करोड़ के राजस्व पर ₹5.02 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में, कंपनी ने ₹327 करोड़ के राजस्व पर ₹7.57 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी के शेयर 6 अक्टूबर, 2025 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। जुटाई गई धनराशि का उपयोग मुख्य रूप से कार्यशील पूंजी और कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स लिमिटेड, आरडीजी समूह की एक कंपनी है। आरडीजी समूह न केवल उपरोक्त क्षेत्रों में सक्रिय है, बल्कि इसकी समूह कंपनियों में कृषि से संबंधित कंपनियां भी शामिल हैं, जैसे कि थाथेड़ स्थित आरडीजी सॉल्वेंट लिमिटेड (सरसों का कच्चा तेल और सोयाबीन तेल निष्कर्षण संयंत्र, रिफाइनरी), इंडियन वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (कृषि भंडारण गोदाम कंपनी), और कॉस्को हाइब्रिड एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (बीज कंपनी)।
अन्य प्रमुख खबरें
Raipur Steel Plant: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्टील प्लांट की छत गिरने से 8 मजदूरों की मौत, कई घायल
वैक्स म्यूजियम में दिखेगा रामायण के प्रसंग, निर्माण कार्य जोरों पर
प्रयागराज में हादसा: कथावाचक देवव्रत महाराज के बेटे की मौत, भाई की हालत नाजुक
अयोध्या पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल, बोले- बिहार अब भी लालू युग की अराजकता नहीं भूला
जिले में चलाया गया मिशन शक्ति अभियान, महिला सुरक्षा के बारे में किया गया जागरूक
Jharkhand Road Accident: झारखंड में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
आदिवासी कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बने रतन मीणा जोधपुरा
विद्यार्थियों को दी गई सुरक्षा और साइबर जागरूकता की जानकारी
प्रशासन ने पराली जलाने से रोकने के लिए उठाए कड़े कदम, दिए निर्देश
I Love Muhammad: बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पर भारी बवाल, पुलिस ने उपद्रवियों पर भांजी लाठी
लखनऊ में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर की मौत, मचा हड़कंप
SSP ने किया फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों का किया निरीक्षण
तहसील के सभी प्रमुख बाजारों में होगा व्यापार मंडल का गठन : मुकेश अग्रहरि
मुजफ्फरनगर पुलिस की तत्परता से गुमशुदा छात्र सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया आभार
दीक्षा स्कूल पापड़ा के 43 जिमनास्ट राज्य स्तर पर चयनित, तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन