लखनऊ : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज एआई आधारित आधुनिक CT स्कैन यूनिट (KGMU AI based CT scan) की स्थापना का भूमि पूजन संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. सोनिया नित्यानंद ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह नई तकनीक गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगी, क्योंकि ट्रॉमा उपचार में शुरुआती कुछ मिनट यानी 'गोल्डन आवर' सबसे अहम होते हैं। कुलपति ने बताया कि नई मशीन इतने कम समय में उच्च गुणवत्ता की स्कैनिंग कर सकेगी कि डॉक्टर तुरंत निर्णय लेकर मरीज को सही उपचार दिशा दे पाएंगे। भारी मरीजभार वाले ट्रॉमा सेंटर में यह सुविधा आपातकालीन सेवाओं को और अधिक समयबद्ध, व्यवस्थित और सटीक बनाएगी।

रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अनित परिहार ने कहा कि मशीन का ED-Trauma Mode मरीज को स्ट्रेचर पर लाए जाने की स्थिति में भी सीधे स्कैन की सुविधा देता है, जिससे देरी लगभग समाप्त हो जाती है। उन्होंने बताया, 'ऑटो-पोज़िशनिंग, 3D स्पाइन व रिब विश्लेषण और करीब 80% कम रेडियेशन जैसे फीचर इसे मरीजों के लिए अधिक सुरक्षित और डॉक्टरों के लिए अत्यंत उपयोगी बनाते हैं।' मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने कहा कि रोजाना बड़ी संख्या में आने वाले गंभीर मामलों को देखते हुए यह तकनीक ट्रॉमा सेंटर की कार्यक्षमता में बड़ा सुधार लाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल ने इसे आपात सेवाओं में गति और सटीकता दोनों बढ़ाने वाला ‘बदलाव का नया अध्याय’ बताया। न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रो. डॉ. सोमिल जैसवाल के अनुसार एआई आधारित विश्लेषण मस्तिष्क और रीढ़ से जुड़ी गंभीर चोटों के मामले में सर्जिकल निर्णय को पहले से अधिक सटीक बनाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. के.के. सिंह ने कहा कि यह सुविधा KGMU को राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी ट्रॉमा केयर केंद्रों की सूची में और मजबूत स्थान दिलाएगी।
इसके अलावा, डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव (वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य), डॉ. अविनाश अग्रवाल (क्रिटिकल केयर मेडिसिन) और डॉ. अनिल गुप्ता (PMR विभाग) ने भी इस तकनीक को मरीजों की देखभाल के लिए एक बड़ा सुधार बताया, जो जांच की गति से लेकर पुनर्वास योजनाओं तक हर स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। सिविल विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिया कि मशीन की स्थापना का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कर दिया जाएगा।

इन सभी विशेषताओं के साथ KGMU का ट्रॉमा सेंटर अब और भी अधिक सक्षम, आधुनिक और विश्वस्तरीय आपातकालीन सेवा प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर सुनी समस्याएं, मौके पर किया समाधान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की SIR को लेकर बीएलओ व राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Jhansi: 12 दिसंबर को होगा नगर निगम के उपसभापति पद के लिए चुनाव
मदद के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास, केस दर्ज
एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव पहुंचे राम नगरी, किया दर्शन-पूजन
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जारी सत्याग्रह, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
नगला तुला विद्यालय में विश्व मृदा संरक्षण दिवस पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
RTE में बड़ा स्कैम: सरकारी योजनाओं में हो रही बड़ी धोखाधड़ी