सुलतानपुर: वलीपुर क्षेत्र स्थित प्राचीन आस्था केंद्र *जंगली नाथन धाम* में आयोजित चार दिवसीय धार्मिक महोत्सव के तहत आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का आयोजन मंदिर परिसर से शुरू होकर वलीपुर बाजार, आसपास के गांवों और कस्बों से होते हुए *मिठनेपुर घाट* के गोमती तट तक किया गया। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पवित्र जल भरकर पुनः मंदिर की ओर लौटे। कलश यात्रा में महिलाओं, पुरुषों, युवा और बुजुर्गों की बड़ी संख्या ने हिस्सा लिया। महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए थीं, और उनकी कतारें भक्तिमय वातावरण में रंगी हुईं थीं। भक्ति गीतों और जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। यात्रा के मार्ग में स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा से सराबोर यह यात्रा धार्मिक उल्लास का प्रतीक बन गई। कलश यात्रा के आयोजन के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था बेहद सुदृढ़ रही। वलीपुर चौकी इंचार्ज *अनिल सक्सेना* ने स्वयं पुलिस बल के साथ यात्रा का मार्गदर्शन किया। उनके नेतृत्व में यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी। इस दौरान पुलिस बल ने यात्रा की सुरक्षा के लिए लगातार चौकसी बरती और किसी भी अप्रिय घटना को टालने में सफलता प्राप्त की।
मंदिर कमेटी और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक उत्सव में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। आयोजकों के अनुसार, यह कलश यात्रा *माता जगदंबा दुर्गा* की प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत है, जो आगामी धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पवित्र आरंभ मानी जा रही है। इस धार्मिक आयोजन ने न केवल आस्था को पुनः जाग्रत किया बल्कि क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का भी संदेश दिया। कलश यात्रा के इस सफल आयोजन ने *जंगली नाथन धाम* को एक बार फिर आस्था के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी और उल्लास की लहर दौड़ गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
झांसी रेल मंडल को मिली बड़ी उपलब्धि, वंदे भारत ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण शुरू
वीबी-जीरामजी अधिनियम: ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम
पूरनपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...यूपी का पहला 'जीरो फ्रेश वेस्ट डंप' शहर बना लखनऊ
पीलीभीत की सरकारी गौशाला में गोवंशों की मौत से हड़कंप, योगी सेना का प्रदर्शन, प्रधान पति पर FIR
जनता की सेहत से खिलवाड़ का बड़ा खुलासा, एक्सपायरी खाद्य सामग्री पर एक्शन
अनूपगढ़ को दोबारा जिला घोषित करने की मांग तेज, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
कुड़वार में SIR कार्यालय का उद्घाटन, मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
जिलाधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
भूमि विकास बैंक अध्यक्ष चुनाव में अव्यवस्था, नहीं हो पाया नामांकन