अयोध्या : जिले के बीकापुर तहसील के ग्राम सभा सोनखरी में जमीन को लेकर चल रहे विवाद को प्रशासन की सूझबूझ ने समय रहते सुलझा लिया। दो पक्षों के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद गहराता जा रहा था, लेकिन मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस की तत्परता से मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया।
ग्राम सभा सोनखरी निवासी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि महमूद अहमद पुत्र एहसान उल्ला अपनी खरीदी हुई जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे थे। इसी बीच पड़ोसी ने निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए उस जमीन पर अपना दावा ठोक दिया और महमूद अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। लेखपाल द्वारा की गई पैमाइश और दस्तावेजों की जांच में जमीन महमूद अहमद के नाम पाई गई। शिकायत को निराधार बताया गया। स्थानीय प्रशासन की तत्परता और निष्पक्ष कार्रवाई से विवाद सुलझ गया और महमूद अहमद को अपनी जमीन पर निर्माण कार्य जारी रखने की अनुमति मिल गई। मैं राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं।
अगर ये लोग समय पर नहीं आते, तो विवाद बढ़ सकता था। अधिकारियों की सूझबूझ से मामला जल्दी सुलझ गया। अधिकारियों की कार्यशैली सराहनीय है। अगर इसी तरह हर मामले में निष्पक्षता बरती जाए, तो गाँव में शांति बनी रहेगी। गौरतलब है कि गाँवों में ज़मीनी विवाद आम होते जा रहे हैं, लेकिन अगर प्रशासन इसी तरह तत्परता और निष्पक्षता से काम करे, तो इन विवादों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Diwali 2025 : सीएम योगी ने अयोध्या की निषाद बस्ती में मनाई दिवाली, घर-घर जाकर बांटी मिठाइयां
पूजा का प्रसाद ग्रहण करने से 150 लोग बीमार, कई की हालत नाजुक
मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई: 1.2 किलो सोना जब्त, दो कर्मचारी गिरफ्तार
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया न्यू उन्नति हॉस्पिटल का उद्घाटन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी: एक लाख का इनामी नफीस मुठभेड़ में मारा गया
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां तेज, पहली बार AI कैमरों से होगी निगरानी
जिलाधिकारी ने किसान दिवस में आए हुए कृषकों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
दीपावली त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य एवं अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर