अयोध्या : जिले के बीकापुर तहसील के ग्राम सभा सोनखरी में जमीन को लेकर चल रहे विवाद को प्रशासन की सूझबूझ ने समय रहते सुलझा लिया। दो पक्षों के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद गहराता जा रहा था, लेकिन मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस की तत्परता से मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया।
ग्राम सभा सोनखरी निवासी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि महमूद अहमद पुत्र एहसान उल्ला अपनी खरीदी हुई जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे थे। इसी बीच पड़ोसी ने निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए उस जमीन पर अपना दावा ठोक दिया और महमूद अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। लेखपाल द्वारा की गई पैमाइश और दस्तावेजों की जांच में जमीन महमूद अहमद के नाम पाई गई। शिकायत को निराधार बताया गया। स्थानीय प्रशासन की तत्परता और निष्पक्ष कार्रवाई से विवाद सुलझ गया और महमूद अहमद को अपनी जमीन पर निर्माण कार्य जारी रखने की अनुमति मिल गई। मैं राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं।
अगर ये लोग समय पर नहीं आते, तो विवाद बढ़ सकता था। अधिकारियों की सूझबूझ से मामला जल्दी सुलझ गया। अधिकारियों की कार्यशैली सराहनीय है। अगर इसी तरह हर मामले में निष्पक्षता बरती जाए, तो गाँव में शांति बनी रहेगी। गौरतलब है कि गाँवों में ज़मीनी विवाद आम होते जा रहे हैं, लेकिन अगर प्रशासन इसी तरह तत्परता और निष्पक्षता से काम करे, तो इन विवादों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
झांसी रेल मंडल को मिली बड़ी उपलब्धि, वंदे भारत ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण शुरू
गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, धार्मिक उत्सव में उमड़ा जनसैलाब
वीबी-जीरामजी अधिनियम: ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम
पूरनपुर में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...यूपी का पहला 'जीरो फ्रेश वेस्ट डंप' शहर बना लखनऊ
पीलीभीत की सरकारी गौशाला में गोवंशों की मौत से हड़कंप, योगी सेना का प्रदर्शन, प्रधान पति पर FIR
जनता की सेहत से खिलवाड़ का बड़ा खुलासा, एक्सपायरी खाद्य सामग्री पर एक्शन
अनूपगढ़ को दोबारा जिला घोषित करने की मांग तेज, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
कुड़वार में SIR कार्यालय का उद्घाटन, मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
जिलाधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण