अयोध्या : जिले के बीकापुर तहसील के ग्राम सभा सोनखरी में जमीन को लेकर चल रहे विवाद को प्रशासन की सूझबूझ ने समय रहते सुलझा लिया। दो पक्षों के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद गहराता जा रहा था, लेकिन मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस की तत्परता से मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया।
ग्राम सभा सोनखरी निवासी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि महमूद अहमद पुत्र एहसान उल्ला अपनी खरीदी हुई जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे थे। इसी बीच पड़ोसी ने निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए उस जमीन पर अपना दावा ठोक दिया और महमूद अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। लेखपाल द्वारा की गई पैमाइश और दस्तावेजों की जांच में जमीन महमूद अहमद के नाम पाई गई। शिकायत को निराधार बताया गया। स्थानीय प्रशासन की तत्परता और निष्पक्ष कार्रवाई से विवाद सुलझ गया और महमूद अहमद को अपनी जमीन पर निर्माण कार्य जारी रखने की अनुमति मिल गई। मैं राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं।
अगर ये लोग समय पर नहीं आते, तो विवाद बढ़ सकता था। अधिकारियों की सूझबूझ से मामला जल्दी सुलझ गया। अधिकारियों की कार्यशैली सराहनीय है। अगर इसी तरह हर मामले में निष्पक्षता बरती जाए, तो गाँव में शांति बनी रहेगी। गौरतलब है कि गाँवों में ज़मीनी विवाद आम होते जा रहे हैं, लेकिन अगर प्रशासन इसी तरह तत्परता और निष्पक्षता से काम करे, तो इन विवादों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की SIR को लेकर बीएलओ व राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Jhansi: 12 दिसंबर को होगा नगर निगम के उपसभापति पद के लिए चुनाव
मदद के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास, केस दर्ज
एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव पहुंचे राम नगरी, किया दर्शन-पूजन
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जारी सत्याग्रह, CM के नाम सौंपा ज्ञापन
नगला तुला विद्यालय में विश्व मृदा संरक्षण दिवस पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
RTE में बड़ा स्कैम: सरकारी योजनाओं में हो रही बड़ी धोखाधड़ी
बाल विवाह उन्मूलन के लिए अयोध्या में '100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान' की शुरुआत