जिलाधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

खबर सार :-
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट संजय चौहान ने गौरीगंज तहसील परिसर में स्थित EVM और VVPAT वेयरहाउस (स्ट्रांग रूम) की बाहरी सुरक्षा व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया

जिलाधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
खबर विस्तार : -

अमेठीः आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संजय चौहान ने तहसील गौरीगंज परिसर में स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस (स्ट्रांग रूम) की बाह्य सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुरक्षा मानकों का किया गया पालन

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस वेयरहाउस में विधानसभा क्षेत्र अमेठी, गौरीगंज, तिलोई एवं जगदीशपुर की ईवीएम और वीवीपैट मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखी गई हैं। सभी मशीनें लॉक की गई हैं और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सतर्कता के साथ जिम्मेदारी निभाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, स्ट्रांग रूम के प्रवेश और निकास की व्यवस्था, रजिस्टर संधारण तथा अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे चौबीसों घंटे सक्रिय रहें और उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी संजय चौहान ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और इसमें प्रयुक्त ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था अनिवार्य है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, साथ ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण किए जाएंगे, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय बनाया जा सके।

अन्य प्रमुख खबरें