खेल की नई उड़ान के लिए लखनऊ है तैयार
Summary : शहर में युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, ऊर्जा और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में खेल महाकुंभ-2025 का आयोजन 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह 19 अप्रैल को प्रातः 9ः30
लखनऊः शहर में युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, ऊर्जा और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में खेल महाकुंभ-2025 का आयोजन 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह 19 अप्रैल को प्रातः 9ः30 बजे आयोजित होगा। इसमें ऊर्जा, जोश और उत्साह का संचार देखने योग्य होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, अपर जिलाधिकारी भू आ द्वितीय, डीसीपी ट्रैफिक, अपर नगर आयुक्त, समस्त विद्यालय एवं कॉलेजों तथा शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
सांसद खेल महाकुंभ-2025 की भव्य तैयारियों की समीक्षा के लिए पिछले दिन केडी सिंह बाबू स्टेडियम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक भी की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाख जी ने की। 17 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च पास्ट की रियल टाइम रिहर्सल भी युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए था। खेल महाकुंभ में रोमांचक खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग आदि को शामिल किया गया है। यहां जूनियर और सीनियर वर्गों में महिला और पुरुष दोनों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लगभग 2400 खिलाड़ी जनपद स्तर पर अपनी कला और शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। पारंपरिक खेलों जैसे मलखम्ब, कलारीपयट्टू और योग का प्रदर्शन भी होगा, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत को सजीव करेगा।
जोन स्तर के विजेताओं का भव्य मार्च पास्ट उद्घाटन समारोह में आकर्षण का केंद्र होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का मंच पर सम्मान होगा। स्टेडियम में छाया के लिए टेंट, पेयजल, चिकित्सा टीम, एम्बुलेंस, फायर टेंडर सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजन का प्रचार-प्रसार एफएम रेडियो और होर्डिंग्स के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा और साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी संस्थानों के पदाधिकारियों को बताया गया कि आयोजन के दिन सभी प्रतिभागी छात्र छात्राएं प्रातः 8 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। संस्थानों को दीर्घा और पार्किंग स्थलों का आवंटन करने में सुगमता रहे।
इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बन्ध में डीसीपी ट्रैफिक द्वारा बताया गया कि सारी बसे पहले से आवंटित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क होगी। सभी बसों की कोडिंग करते हुए उनको पार्किंग स्थल आवंटित किए गए है। नगर निगम को निर्देश दिए गए की परिसर की साफ सफाई, मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकरों की व्यवस्था को सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि हर ब्लाक में मेडिकल स्टाफ, मेडिसिन और फ़ास्ट एड व एम्बुलेंस म्बुलेंस की व्यवस्था फिट रखे।
अन्य प्रमुख खबरें
RCB vs GT: बेंगलुरु के विस्फोटक बैटिंग लाइन अप के सामने होगी गुजरात के गेंदबाजों की परीक्षा
स्पोर्ट्स
10:09:02
PBKS vs LSG: लखनऊ के गेंदबाज को 'नोटबुक सेलिब्रेशन' करना पड़ा भारी, मिली ये सजा
स्पोर्ट्स
10:09:02
IPL 2025 Points Table: हार के साथ ही RCB की बादशाहत खत्म, टॉप पर पहुंची ये टीम
स्पोर्ट्स
10:09:02
Asian Championship Wrestling: मनीषा ने जीता पहला गोल्ड मेडल, अंतिम पंघाल को कांस्य
स्पोर्ट्स
09:30:09
स्पोर्ट्स
05:59:10
CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद कप्तान रियान पराग को बड़ा झटका, लगा भारी जुर्माना
स्पोर्ट्स
10:09:02
ISSF World Cup: 18 साल की 'शूटर' सुरुचि ने किया कमाल, मनु भाकर को हराकर जीता गोल्ड
स्पोर्ट्स
08:16:27
Cricket in Olympics: ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, जानें कितनी टीमों के बीच होगी जंग
स्पोर्ट्स
10:48:09
PBKS vs KKR : सांसें रोक देने वाले मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हराया
स्पोर्ट्स
06:15:05
FIFA World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी जापान
स्पोर्ट्स
10:09:02