लखनऊः शहर में युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, ऊर्जा और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में खेल महाकुंभ-2025 का आयोजन 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह 19 अप्रैल को प्रातः 9ः30 बजे आयोजित होगा। इसमें ऊर्जा, जोश और उत्साह का संचार देखने योग्य होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, अपर जिलाधिकारी भू आ द्वितीय, डीसीपी ट्रैफिक, अपर नगर आयुक्त, समस्त विद्यालय एवं कॉलेजों तथा शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
सांसद खेल महाकुंभ-2025 की भव्य तैयारियों की समीक्षा के लिए पिछले दिन केडी सिंह बाबू स्टेडियम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक भी की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाख जी ने की। 17 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च पास्ट की रियल टाइम रिहर्सल भी युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए था। खेल महाकुंभ में रोमांचक खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग आदि को शामिल किया गया है। यहां जूनियर और सीनियर वर्गों में महिला और पुरुष दोनों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लगभग 2400 खिलाड़ी जनपद स्तर पर अपनी कला और शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। पारंपरिक खेलों जैसे मलखम्ब, कलारीपयट्टू और योग का प्रदर्शन भी होगा, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत को सजीव करेगा।
जोन स्तर के विजेताओं का भव्य मार्च पास्ट उद्घाटन समारोह में आकर्षण का केंद्र होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का मंच पर सम्मान होगा। स्टेडियम में छाया के लिए टेंट, पेयजल, चिकित्सा टीम, एम्बुलेंस, फायर टेंडर सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजन का प्रचार-प्रसार एफएम रेडियो और होर्डिंग्स के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा और साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी संस्थानों के पदाधिकारियों को बताया गया कि आयोजन के दिन सभी प्रतिभागी छात्र छात्राएं प्रातः 8 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। संस्थानों को दीर्घा और पार्किंग स्थलों का आवंटन करने में सुगमता रहे।
इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बन्ध में डीसीपी ट्रैफिक द्वारा बताया गया कि सारी बसे पहले से आवंटित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क होगी। सभी बसों की कोडिंग करते हुए उनको पार्किंग स्थल आवंटित किए गए है। नगर निगम को निर्देश दिए गए की परिसर की साफ सफाई, मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकरों की व्यवस्था को सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि हर ब्लाक में मेडिकल स्टाफ, मेडिसिन और फ़ास्ट एड व एम्बुलेंस म्बुलेंस की व्यवस्था फिट रखे।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन