Mallorca vs Barcelona: डिफेंडिंग चैंपियन एफसी बार्सिलोना ने ला लीगा चैंपियनशिप (La Liga championship) में जीत के साथ अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में गत चैंपियन बार्सिलोना ने मैलोर्का को 3-0 से से रौंद दिया। बार्सिलोना की जीत में लामिन यामल (Yamal) और राफिन्हा (Raphinha) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने मैच गोल कर टीम को शानदार जीत दिलायी। बार्सिलोना ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और 7वें मिनट में ही लामिन यामल के शानदार क्रॉस पर राफिन्हा ने हेडर से जबरदस्त गोल दागकर बार्सिलोना को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद 23वें मिनट में फर्मिन लोपेज ने टीम के लिए दूसरा गोल किया।
दरअसल, डिफेंडर एंटोनियो रेलो क्रॉस क्लियर करने के बाद मैदान पर गिर पड़े। इसी दौरान लोपेज ने गोल कर दिया। हालांकि एंटोनियो के गिरने के बाद भी खेल जारी रखने के रेफरी के फैसले से मैलोर्का के खिलाड़ी असंतुष्ट दिखे। इतना ही नहीं विरोध करने पर मनु मोरालेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यामल पर फाउल करने के लिए उन्हें दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया। इसके बाद, मैलोर्का के पास 10 खिलाड़ी ही बचे। 39वें मिनट में मैलोर्का की स्थिति तब और खराब हो गई जब वेदत मुरीकी को सीधा लाल कार्ड दिखाया गया। जिससे मैलोर्का का असंतोष तब और बढ़ गया जब हाफटाइम से ठीक पहले राफिन्हा को देर से किए गए आक्रमण के लिए पीला कार्ड दिखाया गया।
दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने ज्यादातर समय गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा। वहीं दो कम खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी मैलोर्का को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 94वें मिनट में यमाल ने तीसरा गोल करके बार्सिलोना की बढ़त 3-0 कर दी। बार्सिलोना ने मैच 3-0 से जीत लिया। लेकिन, मैच का मुख्य आकर्षण विवाद और मैलोर्का के खिलाड़ियों का असंतोष रहा। रेफरी के कई फैसलों से पूरी मैलोर्का टीम नाखुश दिखी। इस मैच में पिछले सत्र में 102 गोल करके लीग जीतने वाली बार्सिलोना की टीम अनुभवी स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के बिना मैदान पर उतरी जो चोटिल होने के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन