Ny Red Bulls vs Inter Miami: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के शानदार प्रदर्शन की मदद से मेजर लीग सॉकर (MLS) के खेले गए मैच में इंटर मियामी ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 5-1 से बुरी तरह से रौंद डाला। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेसी ने 2 गोल और 2 असिस्ट किए। इसके अलावा सेगोविया ने भी दो गोल दाग कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पहले हाफ तक दोनों टीमों की ओर से गोल हुए। मैच के 14वें मिनट में न्यूयॉर्क रेड बुल्स के लिए एलेक्जेंडर हैक ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। वहीं, इंटर मियामी ने तीन मिनट के अंदर दो गोल करके स्को बढ़त बना ली। 24वें मिनट में मेसी का शानदार पास जोर्डी अल्बा को मिल और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए गोल किया। जिससे दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद मेसी ने सेगोविया को एक और बेहतरीन लॉफ्टेड पास दिया, जिसे गोल में बदलकर इंटर मियामी को 2-1 से बढ़त दिलाई। इसके बाद सेगोविया ने एक और गोल कर मियामी को 3-1 की बढ़त दिला दी।
वहीं दूसरे हाफ में मेसी ने 60वें मिनट में ब्रेकअवे पर गोल किया और फिर 75वें मिनट में उन्होंने लुइस सुआरेज़ के पास पर नियंत्रण किया और बाएं पैर से शॉट लगाकर टीम को 5-1 की बढ़त दिला दी। इस मैच में अर्जेंटीनी कप्तान पूरे मैच में पूरी तरह से नियंत्रण में रहे, जबकि जोर्डी अल्बा और टेलास्को सेगोविया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मेसी के अलावा अल्बा ने एक गोल और दो असिस्ट दिए, जबकि सेगोविया ने दो गोल दागे जिससे इंटर मियामी ने शानदार जीत दर्ज की।
बता दें कि इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेसी ने दो गोल के साथ ही मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में एक और इतिहास रच दिया। पिछले सात मैचों में यह मेसी का छठा मैच था, जिसमें उन्होंने एक से ज़्यादा गोल दागे। वह पिछले दो साल में 35 गोल और 25 असिस्ट करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि रॉबी कीन (2013-14), सेबेस्टियन जियोविन्को (2015-16), कार्लोस वेला (2018-19) और कुचो हर्नांडेज़ (2023-24) ने हासिल की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब
Palmeiras vs Chelsea : पाल्मेरास को 2-1 से रौंदकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा चेल्सी
Gukesh: गुकेश ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को फिर दी मात, एक महीने में दूसरी बार हराया
Diogo Jota : क्लब विश्व कप के बीच स्टार फुटबॉलर की कार एक्सीडेंट में मौत, दस दिन पहले हुई थी शादी
Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड
बनारस की बेटी ने अमेरिका में जीता गोल्ड
US OPEN 2025: आयुष शेट्टी ने BWF का खिताब जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में Tanvi Sharma को मिली हार