Ny Red Bulls vs Inter Miami: फिर चला मेसी का ‘मैजिक’, इंटर मियामी ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 5-1 से धोया

खबर सार :-
Ny Red Bulls vs Inter Miami: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के इंटर मियामी बनाम न्यूयॉर्क रेड बुल्स के बीच खेले गए मैच में इतिहास रच दिया है। जिसके दम पर इंटर ने बुल्स को 5-1 से करारी शिकस्त दी। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्टेडियम में खेले गए इस मेच में मेसी ने 2 गोल और 2 असिस्ट किए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Ny Red Bulls vs Inter Miami: फिर चला मेसी का ‘मैजिक’, इंटर मियामी ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 5-1 से धोया
खबर विस्तार : -

Ny Red Bulls vs Inter Miami: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के शानदार प्रदर्शन की मदद से मेजर लीग सॉकर (MLS) के खेले गए मैच में इंटर मियामी ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 5-1 से बुरी तरह से रौंद डाला। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेसी ने 2 गोल और 2 असिस्ट किए। इसके अलावा सेगोविया ने भी दो गोल दाग कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

Ny Red Bulls vs Inter Miami: इंटर ने पहले ही हाफ में बनाई बढ़त

पहले हाफ तक दोनों टीमों की ओर से गोल हुए। मैच के 14वें मिनट में न्यूयॉर्क रेड बुल्स के लिए एलेक्जेंडर हैक ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। वहीं, इंटर मियामी ने तीन मिनट के अंदर दो गोल करके स्को बढ़त बना ली। 24वें मिनट में मेसी का शानदार पास जोर्डी अल्बा को मिल और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए गोल किया। जिससे दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद मेसी ने  सेगोविया को एक और बेहतरीन लॉफ्टेड पास दिया, जिसे गोल में बदलकर इंटर मियामी को 2-1 से बढ़त दिलाई। इसके बाद सेगोविया ने एक और गोल कर मियामी को 3-1 की बढ़त दिला दी। 

मेसी ने दूसरे हाफ में दागे दो गोल

वहीं दूसरे हाफ में मेसी ने 60वें मिनट में ब्रेकअवे पर गोल किया और फिर 75वें मिनट में उन्होंने लुइस सुआरेज़ के पास पर नियंत्रण किया और बाएं पैर से शॉट लगाकर टीम को 5-1 की बढ़त दिला दी। इस मैच में अर्जेंटीनी कप्तान पूरे मैच में पूरी तरह से नियंत्रण में रहे, जबकि जोर्डी अल्बा और टेलास्को सेगोविया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मेसी के अलावा अल्बा ने एक गोल और दो असिस्ट दिए, जबकि सेगोविया ने दो गोल दागे जिससे इंटर मियामी ने शानदार जीत दर्ज की।

Lionel Messi के नाम हुई बड़ी उपलब्धि

बता दें कि इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेसी ने दो गोल के साथ ही मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में एक और इतिहास रच दिया। पिछले सात मैचों में यह मेसी का छठा मैच था, जिसमें उन्होंने एक से ज़्यादा गोल दागे। वह पिछले दो साल में 35 गोल और 25 असिस्ट करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि रॉबी कीन (2013-14), सेबेस्टियन जियोविन्को (2015-16), कार्लोस वेला (2018-19) और कुचो हर्नांडेज़ (2023-24) ने हासिल की थी।

अन्य प्रमुख खबरें