PSG vs Real Madrid: पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने रियल मैड्रिड को 4-0 से बुरी रौंदकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 (FIFA Club World Cup) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेटलाइफ स्टेडियम में गुरुवार के खेले गए फुटबॉल मैच में पीएसजी की जीत के हीरो फेबियन रूइज़ (Fabian Ruiz) रहे, जिन्होंने दो गोल किए। अब पीएसजी टीम खिताबी मुकाबले में इंग्लिश क्लब चेल्सी से भिड़ेगी। चेल्सी ने सेमीफाइनल में फ्लूमिनेंस को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंची है। भारत में यह फाइनल मैच 14 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा।
मैच की बात करें तो रियल मैड्रिड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में लुइस एनरिक की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए दबदबा बनाए रखा। फेबियन रूइज़ ने मैच के छठे मिनट में गोल करके पीएसजी को शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके बाद, ओउस्माने डेम्बेले ने नौवें मिनट में गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। बार्सिलोना के पूर्व फ़ॉरवर्ड ने 2025 में अपने क्लब के लिए 33 मैचों में 27 गोल किए हैं। 27वें मिनट में, फेबियन रूइज़ ने एक और गोल दागकर पीएसजी के प्रशंसकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया।
यहां से रियल मैड्रिड की टीम पर काफ़ी दबाव में आ गई। जिसके कारण मैड्रिड गोल करने में कामयाब नहीं हो पाया। 87वें मिनट में गोंजालो रामोस ने भी गोल करके अपना खाता खोला और पीएसजी को 4-0 की बढ़त दिला दी। इस जीत साथ ही पीएसजी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पीएसजी टीम इससे पहले लीग 1, कप डी फ़्रांस और यूईएफए चैंपियंस लीग जीत चुकी है।
बता दें कि फ़ीफ़ा क्लब विश्व कप की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी। यह फुटबॉल टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है। दुनिया भर की बड़ी क्लब फ़ुटबॉल टीमें इसमें हिस्सा लेती हैं, जिसका उद्देश्य दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्लब टीम का फैसला करना है। पीएसजी टीम पहली बार टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंची है, जबकि चेल्सी साल 2021 में चैंपियन रही है। साल 2012 में टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। रियल मैड्रिड ने सबसे ज़्यादा पांच बार क्लब विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की है।
अन्य प्रमुख खबरें
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान
भारत को दो दशक बाद 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन
Barcelona vs Athletic Club: ऐतिहासिक स्टेडियम में बार्सिलोना की प्रचंड जीत, एथलेटिक बुरी तरह रौंदा
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका