Iga Swiatek, Wimbledon 2025: विंबलडन 2025 में पूर्व विश्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने इतिहास रच दिया। इगा ने शनिवार को खेले गए महिला एकल फाइनल में अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से करारी शिकस्त देकर अपना पहला विंबलडन और अपने करियर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। चार बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीतने वाली पोलैंड की स्वियाटेक ने विंबलडन जीतकर सिंथेटिक, क्ले और घास सहित सभी सतहों पर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
Iga Swiatek ने शनिवार को 57 मिनट में 6-0, 6-0 से शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले 1988 में स्टेफी ग्राफ ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में नतालिया ज्वेरेवा को डबल बैगल से हराया था। यह जीत स्वियाटेक के करियर की 100वीं ग्रैंड स्लैम मैच जीत है। इससे पहले स्वियाटेक ने जून में चौथी रोलैंड गैरोस ट्रॉफी जीतकर साल की शुरुआत की थी। उन्होंने 2019 में ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में पदार्पण किया था और तब से ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में उनका रिकॉर्ड 100-20 का रहा है। स्वियाटेक 2022, 2023 और 2024 में अधिकांश समय डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं, लेकिन ऑल इंग्लैंड क्लब में आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में प्रवेश किया। उन्होंने सेमीफ़ाइनल में आर्यना सबालेंका के ख़िलाफ़ दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी पर अपनी पहली जीत दर्ज की और सोमवार को अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाएंगी।
23 वर्षीय अनिसिमोवा का यह किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का पहला फाइनल था। वह 2019 में 17 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने ब्रेक ले लिया था। वहीं अनिसिमोवा के लिए यह एक बड़ी हार है। अनिसिमोवा अपने प्रदर्शन से बेहद निराश दिखीं और मैच के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
अन्य प्रमुख खबरें
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान
भारत को दो दशक बाद 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन
Barcelona vs Athletic Club: ऐतिहासिक स्टेडियम में बार्सिलोना की प्रचंड जीत, एथलेटिक बुरी तरह रौंदा
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका