Hulk Hogan Dies: दुनियाभर में रेसलिंग को नई पहचान दिलाने वाले दिग्गज रेसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कुछ हफ़्ते पहले, हल्क की पत्नी ने उनके बेहोश होने की अफवाहों का खंडन किया था। होगन की पत्नी ने कहा था कि उनका दिल मज़बूत है और सर्जरी के बाद वे ठीक हो रहे हैं।
TMZ के अनुसार, गुरुवार सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवाटर स्थित हल्क होगन के घर पर डॉक्टरों को बुलाया गया था। उनके घर पर पहले से ही कई पुलिस वाहन और आपातकालीन चिकित्साकर्मी मौजूद थे। होगन को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हल्क होगन सिर्फ़ एक रेसलर नहीं थे। बल्कि, वे इस खेल को पसंद करने और खेलने वालों के लिए एक आदर्श थे।
अस्सी के दशक में वे प्रशंसकों के लिए 'असली सुपरहीरो' बन गए थे। उनका मज़बूत शरीर और पीले-लाल रंग की पोशाक उनकी ख़ास पहचान थी। शुरुआती दिनों में, वे विंस मैकमोहन की राष्ट्रीय विस्तार योजना का चेहरा बन गए। रेसलमेनिया 3 में आंद्रे द जाइंट के खिलाफ उनका मुकाबला ऐतिहासिक था, 93,000 से ज़्यादा लोगों ने उस मैच को लाइव देखा।
बता दें कि अमेरिका के जॉर्जिया में 11 अगस्त 1953 को जन्मे हल्क ने 1984 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयरन शेख को हराकर WWF चैंपियनशिप जीती और 'हल्कमेनिया' का आगाज किया। इस दौरान कई इवेंट्स में उनकी उपस्थिति ने उन्हें सुपरस्टार की श्रेणी में ला खड़ा किया। 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में, होगन की आंद्रे द जाइंट, रैंडी माचो मैन सैवेज, अल्टीमेट वॉरियर और सार्जेंट स्लॉटर जैसे दिग्गजों के साथ गहरी प्रतिद्वंद्विता थी।
2002 में जब WWF का नाम बदलकर WWE कर दिया गया, तब भी होगन कई बार वापसी करते रहे। द रॉक और शॉन माइकल्स जैसे बड़े नामों के खिलाफ उनके मुकाबलों ने दर्शकों की आँखों में आंसू ला दिए। उन्हें 2005 में हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया था। हल्क ने मनोरंजन जगत में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने रियलिटी टीवी और कई फ़िल्मों काम कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। होगन मिस्टर नैनी और सबअर्बन कमांडो जैसी फ़िल्मों में छोटी-छोटी पर यादगार किरदार निभाया।
अन्य प्रमुख खबरें
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड
World Athletics Championships Final: नीरज चोपड़ा नहीं बचा सके खिताब, सचिन यादव भी पदक से चूके
Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?
Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने नहीं किया ये काम