Hulk Hogan Dies: दुनियाभर में रेसलिंग को नई पहचान दिलाने वाले दिग्गज रेसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कुछ हफ़्ते पहले, हल्क की पत्नी ने उनके बेहोश होने की अफवाहों का खंडन किया था। होगन की पत्नी ने कहा था कि उनका दिल मज़बूत है और सर्जरी के बाद वे ठीक हो रहे हैं।
TMZ के अनुसार, गुरुवार सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवाटर स्थित हल्क होगन के घर पर डॉक्टरों को बुलाया गया था। उनके घर पर पहले से ही कई पुलिस वाहन और आपातकालीन चिकित्साकर्मी मौजूद थे। होगन को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हल्क होगन सिर्फ़ एक रेसलर नहीं थे। बल्कि, वे इस खेल को पसंद करने और खेलने वालों के लिए एक आदर्श थे।
अस्सी के दशक में वे प्रशंसकों के लिए 'असली सुपरहीरो' बन गए थे। उनका मज़बूत शरीर और पीले-लाल रंग की पोशाक उनकी ख़ास पहचान थी। शुरुआती दिनों में, वे विंस मैकमोहन की राष्ट्रीय विस्तार योजना का चेहरा बन गए। रेसलमेनिया 3 में आंद्रे द जाइंट के खिलाफ उनका मुकाबला ऐतिहासिक था, 93,000 से ज़्यादा लोगों ने उस मैच को लाइव देखा।
बता दें कि अमेरिका के जॉर्जिया में 11 अगस्त 1953 को जन्मे हल्क ने 1984 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयरन शेख को हराकर WWF चैंपियनशिप जीती और 'हल्कमेनिया' का आगाज किया। इस दौरान कई इवेंट्स में उनकी उपस्थिति ने उन्हें सुपरस्टार की श्रेणी में ला खड़ा किया। 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में, होगन की आंद्रे द जाइंट, रैंडी माचो मैन सैवेज, अल्टीमेट वॉरियर और सार्जेंट स्लॉटर जैसे दिग्गजों के साथ गहरी प्रतिद्वंद्विता थी।
2002 में जब WWF का नाम बदलकर WWE कर दिया गया, तब भी होगन कई बार वापसी करते रहे। द रॉक और शॉन माइकल्स जैसे बड़े नामों के खिलाफ उनके मुकाबलों ने दर्शकों की आँखों में आंसू ला दिए। उन्हें 2005 में हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया था। हल्क ने मनोरंजन जगत में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने रियलिटी टीवी और कई फ़िल्मों काम कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। होगन मिस्टर नैनी और सबअर्बन कमांडो जैसी फ़िल्मों में छोटी-छोटी पर यादगार किरदार निभाया।
अन्य प्रमुख खबरें
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान