Liverpool vs Bournemouth: लिवरपूल ने प्रीमियर लीग चैंपियन (Premier League) में जीत के साथ अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। शुक्रवार को एनफील्ड में खेले गए मुकाबले में गत चैंपियन लिवरपूल ने बोर्नमाउथ को 4-2 से रौंद दिया। लिवरपूल की जीत में मोहम्मद सलाह और फेडेरिको चिएसा की अहम भूमिका निभाई। दोनों ने मैच के आखिरी क्षणों में गोल कर टीम को धमाकेदार जीत दिलायी।
इस मैच में लिवरपूल के लिए पदार्पण कर रहे ह्यूगो एकिटेके ने 37वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। वहीं 49वें मिनट में कोडी गाकपो ने दूसरा गोल करके लिवरपूल की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद बोर्नमाउथ के एंटोनी सेमेन्यो ने लगातार दो गोल दागकर लिवरपूल चौंका दिया। एंटोनी सेमेन्यो दो गोल से स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। एंटोनी ने मैच के 64वें मिनट में पहला और 76वें मिनट में दूसरा गोल किया। एंटोनी के इन दोनों गोलों ने लिवरपूल की टीम और प्रशंसकों को शांत कर दिया।
हालांकि लिवरपूल ने 88वें मिनट में वापसी की और सब्सटीट्यूट फेडेरिको चिएसा के गोल से 3-2 की बढ़त लेने में कामयाब रहा। इसके बाद मोहम्मद सलाह ने 94वें मिनट में डिफेंस को भेदते हुए अंदर की ओर शॉट मारा और निचले कोने से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। सलाह के गोल से स्कोर 4-2 हो गया और लिवरपूल को जीत मिल गई।
मैच के दौरान अचानक एक अप्रिय घटना के कारण मैच (Premier League) कुछ मिनट के लिए रोकना पड़ा। दरअसल, बोर्नमाउथ के लिए खेल रहे घाना के फॉरवर्ड एंटोनी सेमेन्यो ने नस्लवादी दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। इस वजह से मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। मैच शुरू होने के बाद, सेमेन्यो के लगातार गोलों ने लिवरपूल को स्तब्ध कर दिया। सेमेन्यो के साथ हुई नस्लवादी घटना पर बॉर्नमाउथ के कप्तान एडम स्मिथ ने कहा, "यह स्वीकार्य नहीं है। मैं इस घटना से स्तब्ध हूं।
अन्य प्रमुख खबरें
Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, सात दिन के अंदर करना होगा सरेंडर
Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज वर्ल्ड चैंपियन 2025 में रचा इतिहास
Hulk Hogan: WWE रेसलर 'हल्क होगन' का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब
Palmeiras vs Chelsea : पाल्मेरास को 2-1 से रौंदकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा चेल्सी