Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने बुधवार को लीग्स कप 2025 (Leagues Cup 2025 ) के पहले मैच में एटलस के खिलाफ दो शानदार असिस्ट की बदौलत अपनी टीम को 2-1 से रोमांचक जीत दिलाई। एमएलएस ऑल-स्टार गेम में शामिल न होने के कारण एक मैच के निलंबन के बाद मेसी और उनके साथी जोर्डी अल्बा के मैदान पर वापसी करने के बाद यह मेसी का पहला मैच था।
मेसी ने मैच के अंतिम सेकंड में मार्सेलो विगेंट को निर्णायक गोल करने में असिस्ट किया, जिससे इंटर मियामी को जीत मिली। मैच का पहला गोल 58वें मिनट में आया जब मेसी ने टेलास्को सेगोविया को पास देकर स्कोरिंग की शुरुआत की। इसके बाद रिवाल्डो लोज़ानो ने 82वें मिनट में एटलस के लिए बराबरी का गोल दागा।
हालांकि, 96वें मिनट में विगेंट ने निर्णायक गोल दागा। लेकिन ऑफसाइड करार दिया गया था, हालांकि वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) ने बाद में गोल को सही करार दिया। इसी के साथ ही इंटर मियामी ने 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया।
पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन गोल नहीं कर सकीं। मियामी के गोलकीपर रोक्को रियोस नोवो ने पहले हाफ में तीन बेहतरीन बचाव किए, जिसमें एक मौका एडुआर्डो एगुइरे के हेडर को शानदार तरीके से रोकने का भी था। इस मैच में अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल ने इंटर मियामी के लिए पदार्पण किया। मेसी के राष्ट्रीय टीम के साथी डी पॉल ने पिछले हफ्ते ही क्लब के साथ एक आधिकारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।
इस जीत के साथ, जुलाई में मेसी के कुल असिस्ट पांच हो गए हैं। उन्होंने इस महीने आठ गोल भी किए, जिसके कारण उन्हें "मेजर लीग सॉकर प्लेयर ऑफ़ द मंथ" चुना गया। इस दौरान, इंटर मियामी ने MLS में 4 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ दर्ज किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान