Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके

खबर सार :-
Inter Miami vs Atlas: लीग्स कप 2025 (Leagues Cup 2025 ) में बुधवार को खेले गए पहले मैच में इंटर मियामी के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने एटलस के खिलाफ दो शानदार असिस्ट की कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई।

Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
खबर विस्तार : -

Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने बुधवार को लीग्स कप 2025 (Leagues Cup 2025 ) के पहले मैच में एटलस के खिलाफ दो शानदार असिस्ट की बदौलत अपनी टीम को 2-1 से रोमांचक जीत दिलाई। एमएलएस ऑल-स्टार गेम में शामिल न होने के कारण एक मैच के निलंबन के बाद मेसी और उनके साथी जोर्डी अल्बा के मैदान पर वापसी करने के बाद यह मेसी का पहला मैच था। 

Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने 2-1 से जीता मैच 

मेसी ने मैच के अंतिम सेकंड में मार्सेलो विगेंट को निर्णायक गोल करने में असिस्ट किया, जिससे इंटर मियामी को जीत मिली। मैच का पहला गोल 58वें मिनट में आया जब मेसी ने टेलास्को सेगोविया को पास देकर स्कोरिंग की शुरुआत की। इसके बाद रिवाल्डो लोज़ानो ने 82वें मिनट में एटलस के लिए बराबरी का गोल दागा।
हालांकि, 96वें मिनट में विगेंट ने निर्णायक गोल दागा। लेकिन ऑफसाइड करार दिया गया था, हालांकि वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) ने बाद में गोल को सही करार दिया। इसी के साथ ही इंटर मियामी ने 2-1 से मैच अपने नाम कर  लिया।

पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन गोल नहीं कर सकीं। मियामी के गोलकीपर रोक्को रियोस नोवो ने पहले हाफ में तीन बेहतरीन बचाव किए, जिसमें एक मौका एडुआर्डो एगुइरे के हेडर को शानदार तरीके से रोकने का भी था। इस मैच में अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल ने इंटर मियामी के लिए पदार्पण किया। मेसी के राष्ट्रीय टीम के साथी डी पॉल ने पिछले हफ्ते ही क्लब के साथ एक आधिकारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

मेसी का शानदार प्रदर्शन जारी

इस जीत के साथ, जुलाई में मेसी के कुल असिस्ट पांच हो गए हैं। उन्होंने इस महीने आठ गोल भी किए, जिसके कारण उन्हें "मेजर लीग सॉकर प्लेयर ऑफ़ द मंथ" चुना गया। इस दौरान, इंटर मियामी ने MLS में 4 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ दर्ज किया। 

अन्य प्रमुख खबरें