प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में उनकी अब तक की सबसे लंबी 5 देशों घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा संपन्न हो चुकी है। इन देशों ने जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत तथा उनका सम्मान किया उससे भारत का विश्वमित्र स्वरुप उभर कर आया है। आज विश्व के अनेकानेक देश प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित कर रहे हैं तथा उनके विचारों को आत्मसात करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का पांच देशों की यह यात्रा भविष्य को एक नई राह दिखाने वाला सिद्ध हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि इस समय में वैश्विक स्तर पर काफी उथल- पुथल मची हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए गठजोड़ बन बिगड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्राओं में पहलगाम आतंकवादी हमलों को प्रमुखता से उठाकर सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ सतर्क किया तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसी संस्थाओं में सुधार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने का प्रयास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन भी देशों में जाते हैं उनको सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक व भावनात्मक रूप से भारत के निकट लाने का प्रयास करते है। इस यात्रा एक पड़ाव ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन भी था जिसमे भारत के विचारों को प्रमुखता मिलने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कुछ बौखलाहट में दिखे और नए टैरिफ युद्ध की घोषणा कर दी। आज वैश्विक जगत भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है क्योंकि भारत किसी भी देश के साथ अपने सम्बन्ध भारत प्रथम और विश्व बंधुत्व की भावना के समन्वय से बना रहा है।
घाना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय यात्रा के प्रथम चरण में घाना पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द आफिसर आफ द आर्डर आफ द स्टार आफ घाना“ से सम्मानित किया गया । यह सम्मान उनके नेतृत्व ,साहसिक सुधारों के लिए आवश्यक कदम उठाने, वैश्विक विकास और भारत व घाना के संबधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने घाना की संसद को भी संबोधित किया जहां उनका संबोधन सुनकर पूरी संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। मोदी ने कहा कि विश्व नए और जटिल संकटों से जूझ रहा है उसे जलवायु परिवर्तन, महामारी ,आतंकवाद और साइबर सुरक्षा में विश्वसनीय और प्रभावी सुधारों की आवश्यकता है। अफ्रीकी संघ हमारी अध्यक्षता में जी -20 का सदस्य बना। प्रधनमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान घाना के राष्ट्रपति जान महामा को एक हस्तनिर्मित बिदरी फूलदान तो उनकी पत्नी र्लार्डना महामा को चांदी का पर्स उपहार में दिया। घाना के उपराष्ट्रपति को कश्मीर की पश्मीना शाल भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी की घाना यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। सबसे अहम समझौता रेयर अर्थ मिनरल्स की माइनिंग को लेकर हुआ जो चीन के प्रभुत्व को चुनौती देने की दिशा में बड़ा कदम है। यात्रा के दौरान भारत -घाना साझेदारी रणनीतिक, आर्थिक सहयेग के एक नये युग आरम्भ हुआ है। दोनों नेताओें ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प भी लिया।
त्रिनिदाद एंड टोबैगो - घाना की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे। यहाँ भी उनका भव्य स्वागत किया गया। यह एक ऐसा देश है जिसकी स्थापना में भारतीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां पर बिहार से संबंध रखने वाले यदुवंशियों की संख्या काफी अच्छी है तथा देश की राजनीति पर उनका व्यापक प्रभाव है। यहां पर भी प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द आर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो“ से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर भी संसद को संबोधित किया । प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर रह रहे भारतवंशियों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि अब भारतवंशियों की छठी पीढ़ी को भी ओसीआई कार्ड मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को सरयू नदी तथा कुम्भ का जल और राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के मध्य द्विपक्षीय रिश्तो को मजबूत करने के लिए गंभीर चर्चा हुई तथा कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गये।
अर्जेंटीना - यात्रा के तीसरे अहम पढ़ाव में पीम मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। यहां पर भारत और अर्जेंटीना के मध्य खनिज व्यापार एवं ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर गंभीर चर्चा की गई। अर्जेटीना भारत का अच्छा निवेशक सहयोगी है,उसके साथ व्यापार को ओर बढ़ाने पर चर्चा की गई जिसमे सफलता मिली है। अर्जेंटीना भारत का एक प्रमुख सहयोगी रहा है विशेषकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और जम्मू कश्मीर जैसे मुददों पर अर्जेंटीना ने सदा भारत का साथ दिया है। यह यूरोपिय यूनियन का सक्रिय सदस्य है और भारत इसके माध्यम यूरोपियन यूनियन के अन्य सदस्यों के मध्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सदस्यता के लिए सभी देशों को एक समान राय पर ला सकता है। 57 वर्षे मे पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अर्जेटीना यात्रा की। यहां पर महत्वपूर्ण खनिज तेल और गैस, रक्षा, परमाणु ऊर्जा, कृषि विज्ञान और प्रोद्यौगिकी कृषि में ड्रोन उपयोग व मत्स्य पालन और बिजली पारेषण लाइनों की निगरानी सार्वजनिक अवसंरचना, यूपीआई, अंतरिक्ष, रेलवे, फार्मा तथा खेल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का आहावन किया गया। भारत -मर्कोसर अधिमान्य व्यापार समझौते के विस्तार पर चर्चा की गई। अजेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री मोदी को “की ऑफ द सिटी“ का सम्मान दिया गया। यह सम्मान विश्व के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्ति को ही दिया जाता है।
ब्राजील - ब्राजील के रियो डिजेनेरियों में आयोजित 17 वें ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील पहुंचे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत के विचारों तथा पक्ष को पूर्ण समर्थन मिला। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका को मिलाकर ब्रिक्स अब और अधिक मजबूत हो रहा है। इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब, यूएइ के बाद अब इंडोनेशिया को मिलाकर 11 देश जुड़ गये हैं। ब्रिस्क शिखर सम्मेलन की अगली अध्यक्षता करने का अवसर भारत को मिला है यह अत्यंत गर्व की बात है। सम्मलेन में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा का प्रस्ताव पारित हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद पर दोहरा रवैया रखने वाले देशों को आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि जिस प्रकार से भारत ने जी -20 की अध्यक्षता करी थी उसी प्रकार वह अगले वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा। शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री मोदी तथा ब्राजील के राष्ट्रपति लला डि सिल्वा के मध्य द्विपक्षीय वार्ता हुई। ब्रासीलिया की यात्रा में व्यापार, रक्षा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य सहयोग पर वार्ता हुई।व्यापार, वाणिज्य और निवेश की निगरानी के लिए मंत्रिस्तरीय तंत्र की स्थापना का निर्णय हुआ। ब्राजील के साथ छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान “नेशनल ऑर्डर आफ सदर्न क्रॉस मिला।“
नामीबिया - अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर आफ द मोकसट एशिएंट वेल्विवित्वया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया की संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करके इतिहास रचा। नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गये । नामीबिया ने वैश्विक जैव ईधन गठबंधन, आपदारोधी अवसरंचना गठबंधन और यूपीआई तकनीक अपनाने के लिए लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री मोदी की ताजा यात्रा के दौरान कई रिकार्ड बने हैं। सभी पांच देशों ने प्रधनमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। अभी तक कुल मिलाकर 27 देश उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं। भारत के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक विश्व के 16 देशों की संसद को संबोधित कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
प्रधानमंत्री की 'ग्लोबल साउथ यात्रा' की सफलता के नये आयाम
नोबेल पुरस्कार की आस, ‘आम’ भी बनना चाहते हैं ‘खास’
इजराइल -ईरान जंग, किसको क्या मिला?
Etawah Kand : समाजवादी पार्टी का आन्दोलन टांय-टांय फिस्स
सियासी सवाल: आखिर भाजपा के नये अध्यक्ष के लिए कब खत्म होगा सस्पेंस
चीन की धरती से भारत का आतंकवाद पर दुनिया को कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री की साइप्रस यात्रा ने दिया भारत विरोधी ताकतों को कड़ा संदेश
Israel-Iran conflict Crude oil prices : मध्य-पूर्व संकट और भारतीय अर्थव्यवस्था
कॉलर ट्यून या मानसिक उत्पीड़न: हर बार क्यों अमिताभ?
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय: विश्वविद्यालय की लापरवाही और हीला-हवाली के चलते भड़का छात्र आंदोलन
Israel Iran Yudh : ट्रम्प बहके तो मध्य पूर्व में बिगडेंगे हालात
उत्तर प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं के सपने हो रहे साकार
रिश्तों के ATM को संभालें: 'यूजर एग्रीमेंट' नहीं, सच्ची दिलचस्पी है कुंजी
Rahul Gandhi On Army : अभिव्यक्ति के आजादी की सीमा रेखा पार करते राहुल गांधी