Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: जिम्बाब्वे से अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारा न्यूजीलैंड

खबर सार :-
Zimbabwe vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड की टीम इस समय ज़िम्बाब्वे दौरे पर है और वहां दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। कीवी टीम ने पहले टेस्ट मैच में ही दबदबा बनाया और मेज़बान ज़िम्बाब्वे को हरा दिया। तीन दिनों के अंदर ही कीवी टीम ने मैच जीतकर सीरीज़ में बढ़त बना ली।

Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: जिम्बाब्वे से अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारा न्यूजीलैंड
खबर विस्तार : -

Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: न्यूज़ीलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच बुलावायो में 7 अगस्त यानी आज से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सभी की निगाहें ज़िम्बाब्वे के अनुभवी ब्रेंडन टेलर पर होंगी, जो मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण चार साल के लंबे प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वहीं इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम बाहर हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। फिलहाल  पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। 

ZIM vs NZ 2nd Test: जिम्बाब्वे से अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारा न्यूजीलैंड

बता दें कि न्यूजीलैंड जिम्बाब्वे के खिलाफ कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है। न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट 1992 में खेला गया था। पिछले 33 सालों में दोनों टीमों के बीच 18 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड ने 12 मैच जीते हैं। बाकी 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच से पहले जिम्बाब्वे का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है, जबकि न्यूजीलैंड आत्मविश्वास से भरपूर है।

 जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज WTC का हिस्सा नहीं

पिछले एक दशक में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई है। टीम कभी-कभी टी20 और वनडे में अपने प्रदर्शन से चौंका देती है, लेकिन टेस्ट मैचों में उसे अपने घर में अफगानिस्तान जैसी नई टीम से हारकर सीरीज गंवानी पड़ी। कम रैंकिंग के कारण, ज़िम्बाब्वे को अब ज़्यादातर टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता। टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाले देशों की सूची में भी शामिल नहीं है। जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) का हिस्सा नहीं है। लेकिन उसके जो भी रिकॉर्ड होंगे, वो सारे जोड़े जाएंगे।

जिम्बाब्वे मौजूदा टेस्ट सीरीज अपने घर में खेल रहा है। उसके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करने का मौका है। लेकिन, ज़िम्बाब्वे का प्रदर्शन, खासकर टेस्ट मैचों में, उसे देखते हुए जीत मुश्किल है। जिम्बाब्वे ने पिछला टेस्ट भी नौ विकेट से गंवा दिया था। हालांकि, कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड भी इस सीरीज में अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल पा रहा है। 

ZIM vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी चोटिल

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर हैं। कप्तान मिशेल सेंटनर टीम की अगुवाई कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज विल ओ'रुर्के भी चोट के कारण बाहर हो गए थे। अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद न्यूजीलैंड संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।

ZIM vs NZ 2nd Test Playing XI

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI: हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, विल यंग, मिचेल सैंटनर (कप्तान),डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर),  ज़ैकरी फोल्क्स, मैट हेनरी, जैकब डफी, मैथ्यू फिशर।

ज़िम्बाब्वे प्लेइंग XI: शॉन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रज़ा,  ब्रायन बेनेट, ब्रेंडन टेलर, निक वेल्च, तफादज़वा सिगा (विकेटकीपर), विंसेंट मासेकेसा, तानाका चिवांगा, ट्रेवर ग्वांडु, ब्लेसिंग मुजाराबानी।

अन्य प्रमुख खबरें