Yuvraj Singh Birthday: 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह को BCCI ने दी जन्मदिन की बधाई, 6 छक्कों से डबल हैट्रिक तक ऐसा रहा करियर

खबर सार :-
Yuvraj Singh Birthday: युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और कई बार अकेले दम पर टीम को मुश्किल हालात से निकाला है। वह आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Yuvraj Singh Birthday: 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह को BCCI ने दी जन्मदिन की बधाई, 6 छक्कों से डबल हैट्रिक तक ऐसा रहा करियर
खबर विस्तार : -

Yuvraj Singh Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज व सिक्सर किंग युवराज सिंह आज यानी 12 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज युवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।  BCCI ने 2011 वर्ल्ड कप की नीली जर्सी पहने हुए उनकी एक फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की। कैप्शन में लिखा है, "402 इंटरनेशनल मैच, 11,778 रन, 148 विकेट और दो वर्ल्ड कप टाइटल - हैप्पी बर्थडे, युवी!"

Yuvraj Singh Birthday: एक ओवर में छह छक्कों का रिकॉर्ड 

युवराज सिंह एक स्टाइलिश बाएं हाथ के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर थे। खेल के प्रति उनकी लगन, टैलेंट, जुनून और कमिटमेंट उन्हें आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बनाते हैं। युवराज सिंह ने 2007 T20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के मारकर दुनिया को चौंका दिया था। 

कैंसर को मात देकर मैदान में की वापसी

चार साल बाद, 2011 ODI वर्ल्ड कप में, उन्होंने कैंसर से लड़ते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। उस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को भारत लाने में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराकर मैदान पर वापसी करना, और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में योगदान देना – यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आज लाखों फैंस 'X' पर 'युवी', 'युवराज', 'हैप्पी बर्थडे युवी' जैसे हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहे हैं।

Yuvraj Singh Birthday: युवी का क्रिकेट करियर

युवराज का क्रिकेट करियर शानदार रहा। उन्होंने  304 ODI मैचों में 8701 रन बनाए, जबकि 111 विकेट लिए। इसके अलावा देश के लिए 58 T20 मैचों खेले। उन्होंने T20 क्रिकेट में कुल 1177 रन बनाए और 28 विकेट भी हासिल किए। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में युवराज की ज़्यादा मैच खेलने की इच्छा अधूरी रह गई। उन्होंने 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें लगभग 34 की एवरेज से 1900 रन बनाए।

IPL के एक सीजन में दो हैट्रिक लेकर चौंकाया

युवराज सिंह वैसे तो कई IPL फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स) से की थी। वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं। पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने एक ही सीजन में दो हैट्रिक लेकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। आज भी, इतने सालों बाद, उनका रिकॉर्ड कायम है। पंजाब के अलावा उन्होंने IPL में RCB,सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स ( दिल्ली डेयरडेविल्स) और मुंबई इंडियंस जैसी पॉपुलर फ्रेंचाइजी के लिए भी खेले। 

अन्य प्रमुख खबरें