Yash Dayal:  क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज, युवती ने पुलिस को दिए सबूत

खबर सार :-
Yash Dayal: भारतीय क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस में बयान दर्ज कराया है। लड़की ने आरोप लगाया है कि यश ने उसे शादी का झांसा देकर रखा और उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Yash Dayal:  क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज, युवती ने पुलिस को दिए सबूत
खबर विस्तार : -

Yash Dayal: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में युवती ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन पर BNS की धारा 69 लगाई गई है।

Yash Dayal:  युवती ने यश दायल पर लगाएं गंभीर आरोप

युवती ने एफआईआर में कहा है कि वह पिछले पांच साल से यश दयाल के साथ रिलेशनशिप में थी। क्रिकेटर ने शादी का झूठा वादा करके लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। एफआईआर में कहा गया है, "उसने मुझे अपने परिवार से मिलवाया, जिन्होंने मुझे बहू की तरह माना और मैंने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ रिश्ता निभाया। लेकिन सच्चाई यह थी कि उसने इस रिश्ते का इस्तेमाल सिर्फ शारीरिक और भावनात्मक शोषण के लिए किया। 

जब भी मुझे उसकी धोखाधड़ी और दूसरी लड़कियों के साथ संबंधों का शक हुआ, तो उसने मेरे साथ शारीरिक हिंसा की और माफी मांगकर मुझे शांत कर दिया।" पीड़िता ने लिखा है कि इस व्यवहार के कारण वह भावनात्मक रूप से टूट गई थी। उसका आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट गया और वह आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से क्रिकेटर पर निर्भर हो गई। वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी, जिसका इलाज भी उसे करवाना पड़ा।

Yash Dayal: पीड़िता का दावा कई बार की आत्महात्या की कोशिश

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि मानसिक पीड़ा से बाहर न निकल पाने के कारण उसने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की। आरोप है कि यश दयाल और उसका परिवार उसे झूठा दिलासा देता रहा कि वह उनके घर बहू बनकर आएगी। बाद में उसे पता चला कि क्रिकेटर के कई अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसे ही संबंध हैं। यह जानने के बाद वह पूरी तरह से टूट गई।

युवती ने दर्ज कराई एफआईआर

उसने न्याय की गुहार लगाई और अनुरोध किया कि उसकी आवाज एफआईआर में सुनी जाए। उसने कहा कि जब सिस्टम सच के साथ खड़ा होता है, तो हर खामोश लड़की को ताकत मिलती है। उसने कहा है कि उसके पास दोनों के बीच संबंधों के सभी जरूरी सबूत हैं और वह सबूत पेश करने के लिए तैयार है। यश दयाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। जांच में मिले सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य प्रमुख खबरें