Wiaan Mulder : साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही पारी में इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वियान मुल्डर ने 367 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 334 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और 49 चौके जड़े। इसके साथ ही मुल्डर बतौर कप्तान डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
दरअसल केशव महाराज की गैरमौजूदगी में वियान मुल्डर को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कमान सौंपी गई है। वियान मुल्डर पिछले 70 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया हो। वियान मुल्डर बतरौ कप्तान डेब्यू मैच की पहली ही पारी में 250 रन का आंकड़ा पार करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी के साथ ही उन्होंने ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ा दिया, जिन्होंने 1968 में न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ 239 रन बनाए थे।
बतौर कप्तान ग्राहम की यह पहली टेस्ट पारी थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल हैं, जिन्होंने 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 203 रनों की नाबाद पारी खेली थी। फिलहाल वियान मुल्डर नाबाद हैं। मैच के दूसरे दिन उनके पास अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका होगा। मुल्डर अपने टेस्ट करियर के पहले तिहरे शतक के भी करीब पहुंच रहे हैं।
211 गेंद - हर्शल गिब्स बनाम पाकिस्तान, 2003
214 गेंद - वियान मुल्डर बनाम जिम्बाब्वे, 2025*
238b गेंद - ग्रीम स्मिथ बनाम बांग्लादेश, 2008
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले दिन चार विकेट खोकर 465 रन बनाए। टीम ने 24 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से मुल्डर ने कप्तानी पारी खेलते हुए डेविड बेडिंघम के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रन जोड़े। बेडिंघम 101 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मुल्डर ने लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ चौथे विकेट के लिए 217 रन जोड़े। प्रीटोरियस ने 87 गेंदों में 78 रन ठोके, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल रहे। दिन का खेल खत्म होने तक मुल्डर के साथ डेवाल्ड ब्रेविस (15) नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से तनाका चिवांगा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि कुंदाई माटिगिमू और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने एक-एक विकेट लिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया
Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक