Josh Hazelwood, WI vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 159 रन से हरा दिया। जीत का श्रेय काफी हद तक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ट्रैविस हेड को जाता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां ट्रैविस हेड ने जहां तूफानी पारी खेली वहीं जोश हेजलवुड ( Travis Head) ने पांच विकेट लेकर मेजबान टीम के जबड़े से जीत छीन ली। ट्रैविस हेड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम महज 33.4 ओवर में 141 रन बनाकर ढेर हो गई। जोश हेजलवुड ने बारबाडोस की तेज पिच पर 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह हेजलवुड का 13वां 'पांच विकेट हॉल' था। जबकि पहली पारी में हेजलवुड ने 41 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 180 रन पर सिमट गई थी। इस पारी में ट्रैविस हेड ( Travis Head) ने 59 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 47 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए जेडन सील्स ने पांच और शमर जोसेफ ने चार विकेट चटकाए। जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 190 रन बनाकर महज 10 रन की मामूली बढ़त हासिल कर सकी। टीम के लिए शाई होप ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि मेहमान टीम के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने संभलकर खेलते हुए तीन खिलाड़ियों के अर्धशतकों की मदद से 310 रन बनाए। ट्रैविस हेड ( Travis Head) ने पहली पारी में 59 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में वो 61 रन बनाए। वहीं 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 33.4 ओवर में आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए दोनों पारियों में जोसेफ ने 9 (4+5) विकेट लिए। गेंद के बाद जोसेफ ने बल्ले से भी टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 22 गेंदों पर 44 रन बनाए, लेकिन टीम की हार नहीं रोक पाए। अब दोनों देशों के बीच 3 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेला जाना है, जो ग्रेनेडा में होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह