WI vs AUS 1st T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज़ की भी शानदार शुरुआत की है। सबीना पार्क में खेले गए पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से मात दी, जिसमें एक समय फ्लॉप रहे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का बल्ला जमकर गरजा। यह मैच वेस्टइंडीज के लिए एक हारी हुई बाजी नहीं, बल्कि जीती हुई बाजी को खुद अपने हाथों से गंवाने जैसा था।
मैच का हाल देखें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उनकी पारी बेहतरीन लय में थी, लेकिन आखिरी 16 गेंदों पर उनके बल्लेबाजों ने सिर्फ 7 रन बनाए और इस दौरान 4 महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिए। यही वह मोड़ था, जहां मैच वेस्टइंडीज के हाथ से निकलना शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।
चोट और सर्जरी से वापसी के बाद कैमरून ग्रीन का बल्ला पूरी तरह शांत था। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन इस टी20 मुकाबले में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्रीन ने महज 26 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट बताता है कि उन्होंने किस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
ग्रीन को डेब्यू कर रहे मिचेल ओवन का भी बेहतरीन साथ मिला, जिन्होंने 27 गेंदों पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 40 गेंदों पर 80 रनों की तूफानी साझेदारी हुई, और यही साझेदारी इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इसने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से बाहर निकाला और जीत की राह पर ला खड़ा किया।
189 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान मिचेल मार्श ने तेज शुरुआत दी। हालांकि जैक फ्रेजर मैकगर्क सिर्फ 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मार्श और जोश इंग्लिस की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 64 रन बना लिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी, लेकिन 9वें ओवर तक 78 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में आ गई थी। यहीं से ग्रीन और ओवन की साझेदारी ने मोर्चा संभाला।
वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और कप्तान शाई होप ने पहले विकेट के लिए 20 गेंदों पर 32 रन जोड़े। किंग (18) के आउट होने के बाद होप को रोस्टन चेज़ का बेहतरीन साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी हुई, और दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए। चेज़ ने सिर्फ 32 गेंदों पर 188 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमायर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 184 रन था, और वे एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन 19वें ओवर में बेन ड्वार्शुइस ने सिर्फ एक रन देकर 3 विकेट झटके, जिसने वेस्टइंडीज की पारी को बुरी तरह पटरी से उतार दिया। आखिरी ओवर में नाथन एलिस के खिलाफ भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सिर्फ 5 रन बना पाए और एक और विकेट गंवाया। हेटमायर ने 19 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन शेफरेन रदरफोर्ड और जेसन होल्डर अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि आंद्रे रसेल के बल्ले से 9 गेंदों पर 8 रन निकले। ड्वार्शुइस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए।
कुल मिलाकर, यह एक ऐसा मैच था जहां वेस्टइंडीज ने अपनी अच्छी स्थिति का फायदा नहीं उठाया और मैच पर अपनी पकड़ ढीली कर दी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मुश्किल परिस्थितियों में भी संयम बनाए रखा और कैमरून ग्रीन की शानदार पारी की बदौलत जीत हासिल कर ली। यह टी20 सीरीज़ के लिए एक रोमांचक शुरुआत है, और आने वाले मैच भी ऐसे ही रोमांचक होने की उम्मीद है।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
2026 T20 World Cup के टिकट आज से बिक्री पर, शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं फिन एलन, जानिए क्या है वजह
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं
WI vs NZ 2nd Test Live Score: ब्लेयर टिकनर के आगे वेस्टइंडीज टेके घुटने, 205 रनों पर सिमटी पहली पारी