RCB vs PBKS Final Weather Report: IPL फाइनल पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो ये टीम बनेगी चैंपियन

खबर सार :-
RCB vs PBKS Final : मौसम विभाग अनुसार, 3 जून को अहमदाबाद में बारिश की 20% संभावना है। सुबह के समय आंधी-तूफान के साथ बारिश की प्रबल संभावना है और मैच के दौरान भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम विजेता बनेगी?

RCB vs PBKS Final Weather Report: IPL फाइनल पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो ये टीम बनेगी चैंपियन
खबर विस्तार : -

RCB vs PBKS Final Weather Report: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लगी (IPL 2025) के फाइनल मैच के लिए तैयार है। सीजन का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंगलवार 3 जून को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। IPL को इस नया चैंपियन मिलने जा रहा है। क्योंकि दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने की दहलीज पर हैं। दोनों टीमें आईपीएल के पहले सीजन से ही हिस्सा ले रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है। इस फाइनल में एक टीम जहां इतिहास रचेगी वहीं दूसरी को पहली ट्रॉफी के इतने करीब आकर निराशा का सामना करना पड़ेगा। 

RCB vs PBKS Final: किसी एक टीम का सपना होगा साकार

रॉयल चैलेंजर्स (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए लंबा इंतजार किया है और इनमें से कोई एक टीम 3 जून को अपना सपना साकार करेगी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे। जबकि पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर हाथों में होगी। जो क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची है। इससे पहले आरसीबी ने पंजाब किंग्स हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, ऐसे में वे आत्मविश्वास से भरे होंगे।

 RCB vs PBKS Final Weather Report: बारिश बिगाड़ सकती है खेल

पंजाब किंग्स की टीम ने भी मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त देकर साफ कर दिया है कि वे भी झुकने वाले नहीं हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी । हालांकि बारिश इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 3 जून मंगलवार को अहमदाबाद में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। ऐसे में आइए जानते हैं अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम विजेता बनेगी? और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे के क्या नियम हैं....

RCB vs PBKS Final: मैच रद्द हुआ तो कैस तय होगी विजेता टीम

दरअसल अगर बारिश भारी के कारण 3 जून मंगलवार को खेल संभव नहीं हुआ है, उसके लिए 4 जून को रिजर्व डे रखा गया है। अगर रिजर्व डे पर भी खेल संभव नहीं होता है, तो पॉइंट टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा। यानी RCB vs PBKS के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो पंजाब किंग्स को विजेता और आरसीबी को उपविजेता घोषित किया जाएगा। इसके पीछे वजह यह है कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर थी। जबकि आरसीबी भी दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में अगर मैच रद्द होता है, तो पंजाब किंग्स बिना फाइनल खेले ही चैंपियन बन जाएगी।

RCB vs PBKS Weather Report: 3 जून को कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 जून 2025 को अहमदाबाद में बारिश की 20% संभावना है। सुबह के समय आंधी-तूफान के साथ बारिश की प्रबल संभावना है और मैच के दौरान भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है। बारिश की संभावना के साथ BCCI के नियमों को भी समझ लेते हैं। अगर IPL फाइनल में बारिश खेल में बाधा डालती है तो इसके लिए 120 मिनट यानी करीब दो घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा जो तय है। 

अगर थोड़े समय के लिए बारिश होती है तो मैच पूरे 20 ओवर का खेला जाएगा, भले ही इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगे। अगर दो घंटे से ज्यादा बारिश होती है तो ओवरों की संख्या घटा दी जाएगी। तभी BCCI पूरा प्रयास करेगी कि कम से कम 5 ओवर का खेल जरूर हो, ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को चैंपियन घोषित किया जा सके। अगर मैच बराबरी पर खत्म होता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी बराबरी पर खत्म होता है तो मैच का विजेता पता चलने तक एक और सुपर ओवर खेला जाएगा।

 

अन्य प्रमुख खबरें