West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज़ हसन नवाज़ ने अपने पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 63 रनों की पारी खेली ।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 281 रनों के लक्ष्य को 49वें ओवर में हासिल कर लिया। नवाज़ और हुसैन तलत ने टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए छठे विकेट के लिए 104 रनों की नाबाद साझेदारी कर जीत दिलाई। नवाज़ ने 54 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए, जबकि हुसैन ने 37 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 280 रनों पर ऑलआउट हो गई। एविन लुईस ने 62 गेंदों पर 60 रन बनाए, जबकि कप्तान शाई होप ने 55 और रोस्टन चेज़ ने 53 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाए,लेकिन 38वें ओवर में शमर जोसेफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उस समय टीम को जीत के लिए 101 रनों की जरूरत थी, जहां से नवाज और तलत ने मोर्चा संभाला और आखिरी ओवर में चौका लगाकर जीत दिला दी। सीरीज का दूसरा मैच रविवार, 10 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs SA : टी20 विश्वकप की तैयारियों पर होगी दोनों टीमों की नजर, पहला मैच आज
Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: प्रतिबंध के बाद लौटे Brendan Taylor ने तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड
Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: जिम्बाब्वे से अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारा न्यूजीलैंड
Ireland Women vs Pakistan Women T20: आयरलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 11 रनों से दी शिकस्त
Icc Test Ranking : मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग
Mohammed Shami : क्या मोहम्मद शमी के लिए बंद हो गए भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे!
WTC Points Table : टीम इंडिया ने लगाई लंबी छलांग, आस्ट्रेलिया पहले, चौथे स्थान पर खिसका इंग्लैंड