West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंदा, नवाज ने खेली तूफानी पारी

खबर सार :-
West Indies vs Pakistan: पहले वनडे में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बनाए, जिसे पाकिस्तान ने 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंदा, नवाज ने खेली तूफानी पारी
खबर विस्तार : -

West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज़ हसन नवाज़ ने अपने पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 63 रनों की पारी खेली ।

West Indies vs Pakistan: हसन नवाज ने खेली तूफानी पारी

 पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 281 रनों के लक्ष्य को 49वें ओवर में हासिल कर लिया। नवाज़ और हुसैन तलत ने टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए छठे विकेट के लिए 104 रनों की नाबाद साझेदारी कर जीत दिलाई। नवाज़ ने 54 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए, जबकि हुसैन ने 37 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 280 रनों पर ऑलआउट हो गई। एविन लुईस ने 62 गेंदों पर 60 रन बनाए, जबकि कप्तान शाई होप ने 55 और रोस्टन चेज़ ने 53 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट लिए।

PAK vs WI 1st ODI: 10 अगस्त को खेला जाएगा दूसरा मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाए,लेकिन 38वें ओवर में शमर जोसेफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उस समय टीम को जीत के लिए 101 रनों की जरूरत थी, जहां से नवाज और तलत ने मोर्चा संभाला और आखिरी ओवर में चौका लगाकर जीत दिला दी। सीरीज का दूसरा मैच रविवार, 10 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें