West Indies vs New Zealand: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को सीरीज का पांचवां व अंतिम टी20 खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 141 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कीवी टीम ने 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे (47*) और टिम रॉबिन्सन (45) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और जीत में अहम योगदान दिया। इससे पहले, जैकब डफी (Jacob Duffy) ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम की कमर तोड़कर 35 रन देकर 4 विकेट लेकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसके लिए उन्हें न केवल प्लेयर ऑफ द मैच बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला।
बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। विंडीज के लिए रोस्टन चेज़ (38) ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 36 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 20 रनों का योगदान दिया। कप्तान शाई होप 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। एलिक अथानासे सिर्फ़ एक रन बना पाए। शेरफेन रदरफोर्ड खाता भी नहीं खोल पाए, जिससे विंडीज के अंतिम टी20 मैच में बल्लेबाजी क्रम खराब रहा।
न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने घातक गेंदबाजी की। जैकब ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाई होप को आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। इतना ही नहीं जैकब एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। जैकब ने लगातार दो गेंदों पर डेवोन कॉनवे, वैन यारेल-ऑगस्ट आउट किया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रदरफोर्ड को भी आउट कर दिया। रदरफोर्ड अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि वह हैट्रिक लेने से चूक गए। डफी ने 4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जबकि जेम्स नीशम ने दो विकेट लिए। इसके अलावा जैमीसन, ब्रेसवेल, सोढ़ी और सैंटनर ने 1-1 विकेट लिया।
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने मजबूत शुरुआत की। टिम रॉबिन्सन ने 45 रन बनाए। विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने 47 रन बनाए। जबकि रचिन रवींद्र ने 21 रन बनाए। वहीं मार्क चैपमैन 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह, 26 गेंद शेष रहते, कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 8 विकेट से जीत लिया। इसके अलावा, इस जीत के साथ, कीवी टीम ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 3-1 से जीत ली।
इसके साथ ही, जैकब डफी (Jacob Duffy) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज़्यादा बार 4 विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ बन गए हैं। डफी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांचवीं बार 5 विकेट लेकर पूर्व तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डफी ने यह उपलब्धि सिर्फ़ 36 पारियों में हासिल की।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड
जॉर्डन नील बने टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा आयरिश
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी