West Indies vs India 1st Test Live Score: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और बुमराह ने मिलकर 7 विकेट झटके। सिराज ने चार जबकि बुमराह ने तीन विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में शर्मनाक हार झेलने वाली वेस्टइंडीज की खराब फॉर्म अहमदाबाद में भी जारी रही। टीम के किसी भी बल्लेबाज़ ने क्रीज़ पर टिककर खेलने की हिम्मत नहीं दिखाई। वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 44.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। जस्टिन ग्रीव्स ने 32, शाई होप ने 26 और कप्तान रोस्टन चेज़ ने 24 रन बनाए।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हुई। पारी की शुरुआत में सिराज, बुमराह से भी ज़्यादा असरदार रहे। सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। वही लंबे समय बाद टीम में लौटे कुलदीप यादव ने 6.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि वॉशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला। यह टेस्ट सीरीज़ दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी मिलेंगे।
अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर सिराज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद सिराज दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले दो सालों में 30 या उससे ज़्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। 2024 में सिराज ने 35 विकेट लिए थे और इस साल भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक कुल 30 विकेट ले लिए हैं। इसके अलावा, सिराज मौजूदा WTC साइकिल (2021-2025) में टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
भारतः शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। वेस्टी की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीजः रोस्टन चेज़ (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान टेक, जेडेन सील्स।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह