अहमदाबादः कभी विश्व क्रिकेट की सबसे अजेय टीम मानी जाने वाली वेस्टइंडीज एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर उतरी है, लेकिन इस बार लक्ष्य केवल जीत हासिल करना नहीं, बल्कि खुद को फिर से परिभाषित करना भी है। इतिहास में इसके नाम सुनहरे पन्ने दर्ज होने के बावजूद, मौजूदा हालात में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
चार बार की विश्व चैम्पियन रह चुकी यह टीम टेस्ट क्रिकेट में आठवें, वनडे में नौवें और टी20 में छठे स्थान पर है। हाल के वर्षों में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। एक ओर पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 की वनडे सीरीज़ जीत, तो दूसरी ओर नेपाल के हाथों टी20 में हार और टेस्ट में 27 रन पर ढेर हो जाना। टीम के पास अब भी प्रतिभा की कमी नहीं है। तेज गेंदबा़ जेडन सील्स, स्पिनरों में जोमेल वारिकन और खैरी पियरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी, और ऑलराउंडर रॉस्टन चेज तथा जस्टिन ग्रीव्स टीम को संतुलन देने की क्षमता रखते हैं। फिर भी सवाल यह है कि क्या इतनी तैयारी भारत में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए काफी है?
भारत में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी टीम के लिए सबसे कठिन चुनौती होती है। लेकिन पिछली बार न्यूजीलैंड ने भारत में 3-0 से जीत हासिल कर यह दिखा दिया कि यदि योजना सही हो, तो चौंकाया जा सकता है। वेस्टइंडीज़ को भी इस बार मौका मिल सकता है, यदि वे संयम और रणनीति के साथ खेलें। भारत ने कोई कोताही नहीं बरती है। जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाज़ को आराम नहीं दिया गया। यह इस बात का संकेत है कि मेज़बान टीम इस बार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।
इस दौरे में वेस्टइंडीज़ का असली परीक्षा रन बनाना नहीं बल्कि मानसिकता और दृष्टिकोण की होगी। उन्हें केवल अपने प्रदर्शन को ही बेहतर नहीं करना है, बल्कि यह भी साबित करना है कि वे क्रिकेट में अब भी प्रासंगिक हैं। क्रिकेट प्रेमियों, विश्लेषकों और प्रशासकों को भी इस टीम के प्रदर्शन को उसके संघर्षों और संसाधनों की रोशनी में देखना होगा, न कि केवल जीत-हार के पैमाने पर। कई बार खेल केवल ट्रॉफी जीतने का नाम नहीं होता, बल्कि उस यात्रा का भी जिसे टीम तय करती है। वेस्टइंडीज़ फिलहाल उसी यात्रा पर है, मुश्किल, लेकिन संभावनाओं से भरी।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह
Ind vs Pak: फाइनल को लेकर अभिषेक शर्मा से डरा पाकिस्तान, रोकने के लिए दिग्गज भी 'मैदान' में उतरे
हमारे पास विश्व कप जीत इतिहास रचने का मौका : हरमनप्रीत कौर
IND vs SL: पथुम निसांका का तूफानी शतक गया बेकार, टीम इंडिया ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया
फाइनल से पहले भारतीय टीम में बदलाव की संभावना, बुमराह और वरुण को मिल सकता है आराम
सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई
Asia Cup : पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी, जिनसे फाइनल में India को रहना होगा सतर्क