Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके है। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल चल रहा है, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से कब संन्यास लेंगे ? रोहित के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस बारे में BCCI को भी सूचित कर दिया । कोहली के रिटायरमेंट की खबर ऐसे समय पर आई है, जब टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जा रही है।
दरअसल कोहली ने अभी तक टेस्ट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उन्होंने अभी BCCI के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं ने विराट से टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। टीम इंडिया के चयनकर्ता नहीं चाहते कि विराट अभी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें। फिलहाल वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। अब कोहली के संन्यास की खबरें क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ने वाली है। दरअसल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उनका आखिरी टेस्ट सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति जुनून ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है। कोहली के नाम टेस्ट में 9,000 से ज्यादा रन और 30 शतक है।
गौरतलब है कि कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है। भले ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाए, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को उनकी जरूरत होगी। नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में विराट के नहीं होने से सीरीज जीतने का भार युवाओं के कंधों पर होगा। अगर विराट इस सीरीज में नहीं खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी