Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके है। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल चल रहा है, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से कब संन्यास लेंगे ? रोहित के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस बारे में BCCI को भी सूचित कर दिया । कोहली के रिटायरमेंट की खबर ऐसे समय पर आई है, जब टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जा रही है।
दरअसल कोहली ने अभी तक टेस्ट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उन्होंने अभी BCCI के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं ने विराट से टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। टीम इंडिया के चयनकर्ता नहीं चाहते कि विराट अभी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें। फिलहाल वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। अब कोहली के संन्यास की खबरें क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ने वाली है। दरअसल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उनका आखिरी टेस्ट सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति जुनून ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है। कोहली के नाम टेस्ट में 9,000 से ज्यादा रन और 30 शतक है।
गौरतलब है कि कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है। भले ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाए, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को उनकी जरूरत होगी। नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में विराट के नहीं होने से सीरीज जीतने का भार युवाओं के कंधों पर होगा। अगर विराट इस सीरीज में नहीं खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह