Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके है। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल चल रहा है, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से कब संन्यास लेंगे ? रोहित के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस बारे में BCCI को भी सूचित कर दिया । कोहली के रिटायरमेंट की खबर ऐसे समय पर आई है, जब टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जा रही है।
दरअसल कोहली ने अभी तक टेस्ट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उन्होंने अभी BCCI के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं ने विराट से टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। टीम इंडिया के चयनकर्ता नहीं चाहते कि विराट अभी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहें। फिलहाल वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। अब कोहली के संन्यास की खबरें क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ने वाली है। दरअसल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उनका आखिरी टेस्ट सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति जुनून ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है। कोहली के नाम टेस्ट में 9,000 से ज्यादा रन और 30 शतक है।
गौरतलब है कि कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है। भले ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाए, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को उनकी जरूरत होगी। नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में विराट के नहीं होने से सीरीज जीतने का भार युवाओं के कंधों पर होगा। अगर विराट इस सीरीज में नहीं खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर