Virat Kohli Test Retirement: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 36 वर्षीय विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए की। इसी के साथ ही कोहली के 14 साल के लंबे करियर पर ब्रेक लग गया। कोहली ने टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। अब वह वनडे में खेलते नजर आएंगे। विराट ने ऐसे समय में संन्यास की घोषणा की है जब कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहा था।
Virat Kohli ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा, "14 साल पहले मैंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू कैप पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे ऐसे सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जो मैं जिंदगी भर अपने साथ रखूंगा।"
कोहली ने कहा, "सफेद जर्सी में खेलना कुछ खास है। यह एक शांत, लंबी और धैर्यपूर्ण यात्रा है। ये छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। अब जब मैं इस प्रारूप को छोड़ रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन भीतर से यह सही लगता है। मैंने अपना सब कुछ टेस्ट क्रिकेट को दिया और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा वापस दिया।"
विराट ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं कृतज्ञ हूं। इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और उन सभी के लिए जिन्होंने इस यात्रा में मेरी सराहना की। मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराहट के साथ याद रखूंगा।"
बता दें कि 36 वर्षीय विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था। कोहली ने अब तक भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल।
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है। विराट ने ऐसे समय में संन्यास की घोषणा की है जब कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहा था। विराट कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसका मतलब यह है कि रोहित की तरह कोहली भी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास