Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy 2025-26: युवा बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में फ्लॉप रहे थे। उनकी नाकामी की वजह से भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। वैभव ने उस असफलता को पीछे छोड़कर विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त वापसी की है।
रांची में खेले जा रहे मैच में वैभव ने 190 रनों की सनसनीखेज पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक ठोक डाला। हालांकि वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा रहे वैभव सूर्यवंशी ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ ही वैभव न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली।
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की तरफ से खेल रहे हैं। बिहार और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh vs Bihar) के बीच यह मैच रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में खेला जा रहा है। बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करते हुए वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में सनसनीखेज शतक जड़ा।
पारी की शुरुआत से ही वैभव अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर हावी थे। वैभव के बल्ले से निकलने के बाद गेंद सिर्फ बाउंड्री लाइन पार करती हुई दिख रही थी। सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ने के बाद वैभव ने 84 गेंदों में 15 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 190 रनों की पारी खेली। वैभव के पास दोहरा शतक बनाने का पूरा मौका था, लेकिन वह 27वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए।
विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शतक के साथ वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 14 साल और 272 दिन की उम्र में वैभव अब बेजोड़ हैं। पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स के ज़हूर इलाही (15 साल और 209 दिन) के नाम था, जिन्होंने यह कारनामा 1986 के विल्स कप में साहिवाल में रेलवे के खिलाफ किया था। इस बीच, अफगानिस्तान के रियाज़ हसन ने 16 साल और 9 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में शतक बनाया।
वैभव ने 2025 में अंडर-19 एशिया कप में भी शतक बनाया था, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। फाइनल में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। पाकिस्तान ने भारत को 348 रनों का टारगेट दिया था। इसके लिए वैभव का लंबी पारी खेलना बहुत ज़रूरी था। वैभव ने अच्छी शुरुआत की, 10 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। यह विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच था। टूर्नामेंट लंबा है। यह देखना होगा कि वैभव आगे के मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित, युवा-अनुभव का दिखा संतुलन
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
Ashes : एशेज सीरीज से बाहर हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, T20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम घोषित, ईशान किशन बने कप्तान
IND W vs SL W 1st T20I Live: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, जेमिमा का आतिशी अर्धशतक
प्रतिका रावल ने रिहैब पर दिया अपडेट, शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए जताया आभार