Vijay Hazare Trophy: किंग कोहली को खेलते नहीं देख पाएंगे फैंस ! चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

खबर सार :-
Vijay Hazare Trophy 2025: विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली के लिए खेलने वाले हैं। मैच से एक दिन पहले बेंगलुरु के क्रिकेट फैंस को झटका लगा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच अब CoE में शिफ्ट कर दिए गए हैं।

Vijay Hazare Trophy: किंग कोहली को खेलते नहीं देख पाएंगे फैंस ! चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
खबर विस्तार : -

Vijay Hazare Trophy: भारत के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज बुधवार (24 दिसंबर 2025) से हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन चार टीमें आमने-सामने होंगी, जिसमें एक मैच दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश के बीच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत भी दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखेंगे। यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब यह वहां नहीं खेला जाएगा।

Vijay Hazare Trophy: चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगा एक भी मौच 

दरअसल कर्नाटक सरकार ने भीड़ और सुरक्षा चिंताओं के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी मैचों की इजाजत देने से मना कर दिया, जिसके बाद इस जगह पर होने वाले टूर्नामेंट के सभी मैच BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में शिफ्ट कर दिए गए हैं। यह फैसला राज्य सरकार और क्रिकेट बोर्ड द्वारा लिया गया है। बेंगलुरु के COE स्टेडियम में होने वाले मैचों में फैंस को एंट्री नहीं मिलेगी। इसका मतलब है कि ये मैच बिना फैंस के खेले जाएंगे। जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जब विराट कोहली रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे, तो वहां भारी भीड़ देखी गई थी। यह फैसला शायद उसी संदर्भ में लिया गया होगा।  

सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया फैसला

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, "एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले सभी विजय हजारे ट्रॉफी मैच अब BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में होंगे। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।" अधिकारी ने कहा, "पहले मैच में हिस्सा लेने वाली दोनों टीमों को बता दिया गया है। उनके प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन अब BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में होंगे।"

गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच 24 दिसंबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जाना था। बेंगलुरु में सभी विजय हजारे मैच बिना दर्शकों के होंगे। बेंगलुरु पुलिस ने एयरोस्पेस पार्क के आसपास कड़ी सुरक्षा का भरोसा दिया है। कर्नाटक पुलिस ने सुरक्षा और भीड़ को कंट्रोल करने की गंभीर चिंताओं का हवाला देते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी मैच की इजाज़त देने से मना कर दिया था।

Vijay Hazare Trophy:  क्या कहना है बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर का

यह फैसला बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार, ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के अधिकारियों और फायर डिपार्टमेंट के पूरी तरह से इंस्पेक्शन के बाद लिया गया है, जिसमें वेन्यू के इंफ्रास्ट्रक्चर और इमरजेंसी तैयारियों में बड़ी कमियां पाई गईं। सोमवार को, कर्नाटक सरकार की बनाई एक कमेटी, जिसमें पुलिस, पब्लिक वर्क्स और फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल थे। इस कमेटी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम का इंस्पेक्शन किया और एक रिपोर्ट सौंपी।

कमिश्नर सिंह ने कहा, "होम डिपार्टमेंट के कहने पर कमिटी ने सोमवार को स्टेडियम का दौरा किया। फायर, बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM), ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी और पुलिस समेत अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने स्टेडियम का इंस्पेक्शन किया। अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक, चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार के मैच के लिए परमिशन नहीं दी गई है।" दिल्ली टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत के होने की वजह से चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी भीड़ आने की उम्मीद थी।

अन्य प्रमुख खबरें