Vaibhav Suryavanshi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी नेअपने शानदार डेब्यू से सभी को प्रभावित किया है। महज 13 साल की उम्र में जब उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला तो सभी का ध्यान उनकी ओर गया। हालांकि प्लेइंग 11 में जगह पाना अभी भी दूर की कौड़ी था, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण मिले मौके को पूरा फायदा उठाया। वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले मैच में 20 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने महज 14 साल और 23 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल के दूसरे सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग है जो 17 साल और 152 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
वैभव का डेब्यू न केवल ऐतिहासिक था, बल्कि उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इसे और भी खास बना दिया। वैभव ने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्कों के साथ की उन्होंने 20 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली। आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट....
बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले तिलक ने जनवरी 2024 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। तब से, उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने नागपुर में आयोजित ट्रायल में राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबंधन को भी प्रभावित किया और आईपीएल 2025 में आरआर ने इस युवा प्रतिभा को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा।
गौरतलब है कि भविष्य में वैभव के आक्रामक शुरुआत करने की उम्मीद है क्योंकि यह उनका स्वाभाविक खेल है। वह युवा हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। यह संयोजन उन्हें एक आक्रामक हिटर के रूप में स्थापित कर सकता है। IPL 2025 की नीलामी से पहले वैभव ने अंडर-19 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय मैच में महज 58 गेंदों में शतक जड़ा था। यह उनके आक्रामक रवैये को दर्शाता एक उदाहरण है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह