Vaibhav Suryavanshi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी नेअपने शानदार डेब्यू से सभी को प्रभावित किया है। महज 13 साल की उम्र में जब उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला तो सभी का ध्यान उनकी ओर गया। हालांकि प्लेइंग 11 में जगह पाना अभी भी दूर की कौड़ी था, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण मिले मौके को पूरा फायदा उठाया। वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले मैच में 20 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने महज 14 साल और 23 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल के दूसरे सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग है जो 17 साल और 152 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
वैभव का डेब्यू न केवल ऐतिहासिक था, बल्कि उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इसे और भी खास बना दिया। वैभव ने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्कों के साथ की उन्होंने 20 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली। आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट....
बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले तिलक ने जनवरी 2024 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। तब से, उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने नागपुर में आयोजित ट्रायल में राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबंधन को भी प्रभावित किया और आईपीएल 2025 में आरआर ने इस युवा प्रतिभा को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा।
गौरतलब है कि भविष्य में वैभव के आक्रामक शुरुआत करने की उम्मीद है क्योंकि यह उनका स्वाभाविक खेल है। वह युवा हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। यह संयोजन उन्हें एक आक्रामक हिटर के रूप में स्थापित कर सकता है। IPL 2025 की नीलामी से पहले वैभव ने अंडर-19 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय मैच में महज 58 गेंदों में शतक जड़ा था। यह उनके आक्रामक रवैये को दर्शाता एक उदाहरण है।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन