Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड और भारत की अंडर 19 टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा। मैच से पहले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा ऐलान किया है। इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मैच में 143 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाले वैभव ने कहा है कि अगले मैच में वो दोहरा शतक लगाने का कोशिश रहेगी। अब यदि ऐसा है तो एमएस धोनी का 44वां जन्मदिन बेहद खास होने वाला है।
दरअसल भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में सबसे तेज शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया। सूर्यवंशी ने महज 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पाकिस्तान के कामरान गुलाम द्वारा 2013 में बनाए गए 53 गेंदों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। युवा बल्लेबाज ने मैच में 78 गेंदों में 143 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
अपने रिकॉर्ड तोड़ने वाले शतक के बारे में बात करते हुए वैभव ने बताया है कि उनका अगला लक्ष्य दोहरा शतक लगाना है। वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में कहा, "अगले मैच में मेरी कोशिश 200 रन बनाने और पूरे 50 ओवर खेलने की होगी। मैं जितने ज्यादा रन बनाऊंगा, टीम को उतना ही फायदा होगा, इसलिए अगले मैच में मेरी कोशिश पूरे मैच खेलने की होगी, यही मेरा फोकस रहेगा।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। इस युवा बल्लेबाज ने इससे पहले 48, 45 और 86 रनों की शानदार पारी खेल चुके है। चौथे मैच में 143 रन की पारी के साथ उन्होंने अब तक सीरीज में कुल 322 रन बना लिए हैं। इस सीरीज की बात करें तो पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने चौथे मैच में जीत के साथ 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब अगर वैभव सूर्यवंशी अपने दोहरे शतक के साथ सीरीज 4-1 से जीत लेते हैं, तो धोनी के लिए इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट और क्या हो सकता है?
अन्य प्रमुख खबरें
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध