Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड और भारत की अंडर 19 टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा। मैच से पहले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा ऐलान किया है। इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मैच में 143 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाले वैभव ने कहा है कि अगले मैच में वो दोहरा शतक लगाने का कोशिश रहेगी। अब यदि ऐसा है तो एमएस धोनी का 44वां जन्मदिन बेहद खास होने वाला है।
दरअसल भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में सबसे तेज शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया। सूर्यवंशी ने महज 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पाकिस्तान के कामरान गुलाम द्वारा 2013 में बनाए गए 53 गेंदों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। युवा बल्लेबाज ने मैच में 78 गेंदों में 143 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
अपने रिकॉर्ड तोड़ने वाले शतक के बारे में बात करते हुए वैभव ने बताया है कि उनका अगला लक्ष्य दोहरा शतक लगाना है। वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में कहा, "अगले मैच में मेरी कोशिश 200 रन बनाने और पूरे 50 ओवर खेलने की होगी। मैं जितने ज्यादा रन बनाऊंगा, टीम को उतना ही फायदा होगा, इसलिए अगले मैच में मेरी कोशिश पूरे मैच खेलने की होगी, यही मेरा फोकस रहेगा।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। इस युवा बल्लेबाज ने इससे पहले 48, 45 और 86 रनों की शानदार पारी खेल चुके है। चौथे मैच में 143 रन की पारी के साथ उन्होंने अब तक सीरीज में कुल 322 रन बना लिए हैं। इस सीरीज की बात करें तो पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने चौथे मैच में जीत के साथ 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब अगर वैभव सूर्यवंशी अपने दोहरे शतक के साथ सीरीज 4-1 से जीत लेते हैं, तो धोनी के लिए इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट और क्या हो सकता है?
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इस अनुभवनी तेज गेंदबाज की हुई वापसी
AUS vs ENG Ashes 2025: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया