IND A vs UAE A, Asia Cup Rising Stars 2025: युवा भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स में यूएई के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक जड़कर एक बार फिर खुद को भविष्य का एक संभावित और विस्फोटक बल्लेबाज साबित किया है। शुक्रवार को दोहा में यूएई के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान जितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत 20 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन बनाने में सफल रहा।
सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत करते हुए मात्र 42 गेंदों पर 15 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सूर्यवंशी ने 17 गेंद पर अर्धशतक और 32 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यूएई के सभी गेंदबाज सूर्यवंशी के सामने हताश नजर आए। वैभव सूर्यवंशी ने यूएई ए के गेंदबाजों पर जिस तरह से धुनाई की उसे देख ऐसा लग नहीं रहा था कि वह महज 14 साल के बल्लेबाज हों। उनमें 25 साल के युवा जैसी ताकत थी, जिसके बल्ले पर आते ही गेंद बाउंड्री पार कर जाती है।
आईपीएल 2025 में अपने शतक के बाद, सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट में 35 या उससे कम गेंदों का सामना करते हुए दो शतक बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए। पिछले एक साल में आईपीएल में भारत ए के लिए खेलते हुए वैभव की बल्लेबाजी शैली को देखते हुए, ऐसा लगता है कि वह जल्द ही एक संभावित सीनियर राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी बन सकते हैं।
शुक्रवार को दोहा में यूएई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 148 रनों करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम के कप्तान जितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतक लगाते हुए 20 ओवरों में भारत का स्कोर 4 ओवर में 297 तक पहुंचा दिया। वैभव सूर्यवंशी के अलावा कप्तान जितेश शर्मा ने भी 32 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और आठ चौके शामिल थे। जबकि नमन धीर ने भी 23 गेंदों पर 34 रन बनाए। जवाब में यूएई टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना सकी।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
NZ vs WI 5th T20: जैकब डफी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीती टी20 सीरीज की शाही जीत
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश