IND A vs UAE A, Asia Cup Rising Stars 2025: युवा भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स में यूएई के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक जड़कर एक बार फिर खुद को भविष्य का एक संभावित और विस्फोटक बल्लेबाज साबित किया है। शुक्रवार को दोहा में यूएई के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान जितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत 20 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन बनाने में सफल रहा।
सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत करते हुए मात्र 42 गेंदों पर 15 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सूर्यवंशी ने 17 गेंद पर अर्धशतक और 32 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यूएई के सभी गेंदबाज सूर्यवंशी के सामने हताश नजर आए। वैभव सूर्यवंशी ने यूएई ए के गेंदबाजों पर जिस तरह से धुनाई की उसे देख ऐसा लग नहीं रहा था कि वह महज 14 साल के बल्लेबाज हों। उनमें 25 साल के युवा जैसी ताकत थी, जिसके बल्ले पर आते ही गेंद बाउंड्री पार कर जाती है।
आईपीएल 2025 में अपने शतक के बाद, सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट में 35 या उससे कम गेंदों का सामना करते हुए दो शतक बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए। पिछले एक साल में आईपीएल में भारत ए के लिए खेलते हुए वैभव की बल्लेबाजी शैली को देखते हुए, ऐसा लगता है कि वह जल्द ही एक संभावित सीनियर राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी बन सकते हैं।
शुक्रवार को दोहा में यूएई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 148 रनों करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम के कप्तान जितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतक लगाते हुए 20 ओवरों में भारत का स्कोर 4 ओवर में 297 तक पहुंचा दिया। वैभव सूर्यवंशी के अलावा कप्तान जितेश शर्मा ने भी 32 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और आठ चौके शामिल थे। जबकि नमन धीर ने भी 23 गेंदों पर 34 रन बनाए। जवाब में यूएई टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना सकी।
अन्य प्रमुख खबरें
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक