नई दिल्ली : ट्रेंट बोल्ट क्रिकेट जगत में एक ऐसे शानदार बाएं हाथ के गेंदबाज़ के रूप में जाने जाते हैं, जिनके पास रफ़्तार के साथ-साथ स्विंग भी है। बोल्ट ने कीवी टीम में रिचर्ड हैडली, शेन बॉन्ड जैसे गेंदबाज़ों की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाया। हालांकि, उनकी शैली अलग थी। बोल्ट ने टिम साउथी के साथ मिलकर लंबे समय तक न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाया। 22 जुलाई 1989 को रोटोरूआ में जन्मे बोल्ट सिर्फ़ 17 साल की उम्र में ही अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान आकर्षित कर लिया था। अगले ही साल उन्हें अंडर-19 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के लिए खेलने का मौका मिला।
हालांकि, साल 2009 में ट्रेंट बोल्ट को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया, जिसके कारण उन्हें दो साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर ध्यान केंद्रित किया और साल 2011 में उन्हें सीनियर टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने का मौका मिला। बोल्ट ने 2012 में वनडे और 2013 में टी20 में डेब्यू किया था। बोल्ट की 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार और घातक स्विंग ने बल्लेबाजों में खलबली मचा दी थी। वह तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए अहम खिलाड़ी बन गए थे। समय के साथ बोल्ट ने लाल के साथ-साथ सफेद गेंद की क्रिकेट में भी स्विंग गेंदबाजी की अपनी कला को स्थापित किया।
वनडे विश्व कप-2015 में ट्रेंट बोल्ट ने नौ मैचों में 22 विकेट लिए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में मिशेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर थे। इसी विश्व कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड ने यह मैच एक विकेट से जीता था। ट्रेंट बोल्ट के नाम वनडे विश्व कप में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आसानी से नहीं तोड़ा जा सकता। बोल्ट वनडे विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 78 टेस्ट मैचों में 27.49 की औसत से 317 विकेट लिए। वहीं, बोल्ट ने 114 वनडे मैचों में 24.38 की औसत से 211 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के लिए 61 टी20 मैच खेलते हुए बोल्ट ने 21.43 की औसत से 83 विकेट लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस लीग में डेब्यू किया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दो सीजन खेले, जिसके बाद साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि, इस सीजन वह सिर्फ छह मैच ही खेल सके। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2018 के लिए ट्रेंट बोल्ट को अपने साथ जोड़ा, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट लिए। उन्होंने इस सीज़न में 15 मैचों में 25 विकेट लिए और मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। ट्रेंट बोल्ट ने अपने आईपीएल करियर में कुल 120 मैच खेले हैं, जिसमें इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने 143 विकेट लिए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
India vs England : टीम इंडिया की पहली पारी 358 रन पर सिमटी, चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे पंत
Rishabh Pant Injury: चोटिल ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
India vs England Live Score: भारत ने पहले दिन चार विकेट खोकर बनाए 264 रन, पंत रिटायर हर्ट
South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा
IND VS ENG Test Series: रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को बताया इंडिया का Long Term Allrounder
IND VS ENG :ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने कभी नहीं जीता टेस्ट मैच, क्या इस बार रचेगी इतिहास
WI vs AUS 1st T20 : ऑस्ट्रेलिया का विजयी आगाज: वेस्टइंडीज ने गंवाया जीता हुआ मैच!
IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में नए खिलाड़ी की हुई एंट्री, जानें कौन है अंशुल कंबोज
दो टी20 विश्वकप ट्रॉफी उठाना और भारतीय के खिलाफ सेमीफाइलन कॅरियर के यादगार पल- रसेल
Asia Cup 2025 : गहराया संकट, BCCI ने ACC बैठक का किया बहिष्कार