AUS vs WI T20 Highlights : वेस्टइंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट किट्स में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे में कंगारुओं ने मेज़बान टीम को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने कप्तान शाई होप शतक के मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 97 गेंदों यानी 16.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टिम डेविड (Tim David) ने वेस्टइंडीज के कप्तान होप के शतक पर पानी फेरते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट का सबसे तेज़ सेंचुरी जड़ी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 तीन विकेट से और दूसरा आठ विकेट से जीता था। अब सीरीज़ का चौथा मैच 26 जुलाई को सेंट किट्स में खेला जाएगा।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर 214 रन बनाए। सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। ब्रैंडन किंग ने कप्तान शाई होप के साथ पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। ब्रैंडन किंग 36 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ने मोर्चा संभाला। शाई होप ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए छह छक्के और आठ चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए के लिए नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और मिशेल ओवेन ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 16.1 ओवर यानी 97 गेंदों में जीत हासिल कर ली। एक समय टीम ने 87 के स्कोर तक चार विकेट गंवा दिए थे। यहां से टिम डेविड ने मिशेल मार्श के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। टीम डेविड ने 37 गेंदों में 11 छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी खेली। टिम डेविड को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज़ का चौथा मैच 26 जुलाई को सेंट किट्स में खेला जाएगा।
बता दें कि यह टिम डेविड का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक था। इसी के साथ ही टिम डेविड ने टी20 में सबसे तेज़ शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए। सिर्फ 37 गेंदों में शतक लगाकर टिम डेविड ने जोश इंगलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंगलिस ने 6 सितंबर 2024 को स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में अपना टी20 शतक पूरा किया था। इतना ही नहीं इस मैच Tim David ने मात्र 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम था, जिन्होंने टी20 विश्व कप-2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
खिलाड़ी गेंद विरुद्ध साल
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
2026 T20 World Cup के टिकट आज से बिक्री पर, शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं फिन एलन, जानिए क्या है वजह
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं
WI vs NZ 2nd Test Live Score: ब्लेयर टिकनर के आगे वेस्टइंडीज टेके घुटने, 205 रनों पर सिमटी पहली पारी