Team India Upcoming Schedule : भारत का इंग्लैंड दौरा और दोनों देशों के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज बेहद रोमांचक साबित हुई। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने कई पुराने दिग्गजों की गैरमौजूदगी में वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को थी। भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई और इस बीच रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा। सीरीज का हर मैच दिलचस्प रहा और खासकर आखिरी टेस्ट मैच सबसे यादगार बन गया जहां भारत ने आखिरी दिन 6 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। अब भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो गया है और फैन्स भारत के अगले क्रिकेट मैचों (India Upcoming Matches Schedule) का इंतजार कर रहे हैं। इन आगामी मैचों में आपको एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी नज़र आएंगे जो अब सिर्फ़ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही खेलेंगे।
एशिया कप 2025 इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है और यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट सितंबर में शुरू होगा और भारत इसमें अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। भारत का पहला मैच मेज़बान यूएई से होगा। भारत का दूसरा लीग मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का मैच होगा। इसके बाद, भारत का तीसरा लीग मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा। भारत और पाकिस्तान को यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं। भारत और पाकिस्मान की टीमें अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष 2 में आती हैं और सुपर 4 में जगह बनाती हैं तो दोनों टीमों के बीच कम से कम दो बार भिड़ंत तय है, और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं।
एशिया कप के सुपर फ़ोर मैच 21 सितंबर से शुरू होंगे। सुपर फ़ोर में हर टीम एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी। इसके बाद, शीर्ष दो टीमें फ़ाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। एशिया कप का फ़ाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया इस बार भी एशिया कप में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतर रही है। पिछली बार भारत ने 2023 में श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इंग्लैंड सीरीज़ के बाद, भारतीय टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। एशिया कप के लिए टीम की कप्तानी भी बदल सकती है और सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। हार्दिक पांड्या के भी पूरी तरह फिट होने के बाद शानदार वापसी करने की उम्मीद है।
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई - अबू धाबी
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान - अबू धाबी
अन्य प्रमुख खबरें
पिता के निधन के बाद श्रीलंकाई आलराउंडर Dunith Wellalage स्वदेश रवाना
Conflict Between ICC and PCB: बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग पर विवाद गहराया
Dunith Wellalage: पिता की मौत से इस क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम
Asia Cup 2025 Handshake Controversy : Pycroft बने विवाद के केंद्र में, ICC और PCB आमने-सामने
Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, श्रीलंका ने 6 विकेट से दी शिकस्त
Asia Cup 2025 की तैयारी: भारत की ट्रेनिंग में मस्ती के साथ कठिन परिश्रम
PAK VS UAE : पाक क्रिकेट टीम का होटल से प्रस्थान, ASIA CUP 2025 मैच में हुई देरी
Ind vs Aus : स्मृति मंधाना का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 का लक्ष्य
ICC Ranking: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 गेंदबाजों के शीर्ष, भारतीय स्पिनरों का दबदबा