T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल मार्श को सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने संतुलित और मजबूत स्क्वॉड चुना है, जिसमें अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। खास बात यह है कि टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, जो इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में टिम डेविड, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को शामिल किया गया है, जबकि ये तीनों फिलहाल चोट से उबर रहे हैं। टिम डेविड बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हुए थे, वहीं जोश हेजलवुड एड़ी की समस्या से परेशान हैं। पैट कमिंस पीठ से जुड़ी परेशानी के चलते फिलहाल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने स्पष्ट किया कि मेडिकल टीम की रिपोर्ट के अनुसार ये खिलाड़ी विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे, इसलिए इन्हें प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया है।
टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। दोनों देशों की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम में एडम जम्पा और मैथ्यू कुहनेमन जैसे दो विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंड विकल्प के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन और युवा कूपर कोनोली को जगह मिली है, जो टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूती देते हैं।
टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों पर होगा। विकेटकीपर के रूप में जोश इंग्लिस को एकमात्र विकल्प के तौर पर चुना गया है, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान से होगा। विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी। प्रारंभिक टीम होने के कारण अंतिम स्क्वॉड में परिस्थितियों और खिलाड़ियों की फिटनेस के अनुसार बदलाव संभव हैं।
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
अन्य प्रमुख खबरें
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त